हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा ने बड़े ही बेबाक़ी से स्वीकार किया कि उन्हें कार्तिक आर्यन बहुत क्यूट लगते हैं. इसके पहले उन्होंने कॉफी विथ करण में भी कहा था कि वे कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी.
टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सारा ने यह भी बताया कि वे रणवीर सिंह, वरुण धवन और जाहृनवी कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पैनी नज़र रखती हैं. उन्हें इन स्टार्स का पेज़ बहुत अट्रैक्टिव लगता है. आपको याद दिला दें कि फिल्म सिम्बा में सारा और रणवीर की केमेस्ट्री बहुत कमाल की थी.
सारा ने बहुत ही कम समय में अपने एक्टिंग स्किल्स की झलक पेश कर दी हैं. उनकी ख़ासियत यह है कि वे स्वभाव से भी बहुत फ्रैंक हैं. उन्होंने अभी अपने करियर की शुरूआत ही की है, लेकिन वे बहुत मेहनती हैं और उनका वर्क एथिक भी बहुत स्ट्रॉन्ग है.
ये भी पढ़ेंः निकयंका की शादी से नाख़ुश थीं मां मधु चोपड़ा, जानिए वजह (Priyanka’s Mother Was Unhappy With Her Wedding)
Link Copied
