उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,'' ईश्वर की कृपा से मैंने अपने जीवन में बहुत सफलताएं देखी हैं, लेकिन इस नन्ही जान के आने से बढ़कर कोई भी एहसास व ख़ुशी नहीं है. मैं यह बयां भी नहीं कर सकती कि बच्चे के जन्म से मैं कितनी ख़ुश हूं. जीवन में सबकुछ आप जैसे चाहें, वैसे नहीं होता, लेकिन हर बाधा का कोई न कोई हल होता है. मुझे मेरी बाधा का हल मिल गया और मैं पैरेंट बनकर बहुत ख़ुश हूं. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बहुत भावुक क्षण है. मां के रूप में नई जर्नी की शुरुआत हो रही है. माय बंडल ऑफ जॉय-रवि कपूर.''
एकता कपूर ने न सिर्फ़ बच्चे का नाम बताया, बल्कि यह भी शेयर किया कि वे कितने लंबे समय से मां बनने की कोशिश कर रही थीं. डॉ. नंदिता पालशेतर, जिन्होंने एकता की इस प्रोसेस में मदद की, उन्होंने इस जर्नी के बारे में बताते हुए लिखा कि एकता कपूर मेरे पास कुछ साल पहले मां बनने की इच्छा लेकर आई थीं. हमने उन्होंने प्रेग्नेंट करने के लिए कई बार IVF किया, लेकिन हम असफल रहे. इसलिए हमने सरोगेसी की मदद ली, जो हमारे सेंटर पर नौ महीने पहले परफॉर्म की गई. नौ महीने बाद संडे को आख़िरकार वे मां बन गईं.
Link Copied
