कॉफी विद करण (Koffee with Karan) का 6th सीज़न सबसे ज़्यादा चर्चे में है. चाहे वो हार्दिक पांड्या का एपिसोड हो या फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट व अन्य सितारों द्वारा अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में किए गए खुलासे. स्टार्स ने दर्शकों को मनचाहा मसाला दिया है. इसी वजह से इस शो का हर एपिसोड चर्चे में बना रहता है. हर बार की इस शो का लेटेस्ट एपिसोड भी बहुत मजेदार था.

कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक आर्यन और कृति सनोन शामिल हुए थे. आपको बता दें कि ये दोनों स्टार जल्द ही फिल्म
लुक्का छुप्पी में एक साथ नज़र आनेवाले हैं. ट्रेलर और फिल्म के गानों में दर्शक दोनों की केमेस्ट्री भी ख़ूब पसंद कर रहे हैं. करण के शो में दोनों स्टार्स ने होस्ट के सवालों का बख़ूबी जवाब दिया, लेकिन एक सवाल था जिसके बारे में सभी कार्तिक की राय जानना चाहते थे, वो हैं सारा अली ख़ान.
आपको तो याद ही होगा कि इसी शो में जब सारा अपने डैड सैफ के साथ शामिल हुई थीं, तो उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वे कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं. लगता है कि कार्तिक भी सारा के लिए लगभग वैसी ही फीलिंग रखते हैं. जब करण ने कार्तिक से सवाल किया कि उनके अनुसार, जाह्नवी और सारा किसका भविष्य ज़्यादा उज्जवल है तो उन्होंने कहा कि सर आपको तो पता ही होगा कि मैं क्या उत्तर देने वाला हूं... सारा.

https://www.instagram.com/p/BttVqHiHtJ6/

एक सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि मैं सारा के लीविंग स्टैंडर्ड को मैच करने के लिए और उन्हें डेट पर ले जाने के लिए ज़्यादा कमाना चाहता हूं, क्योंकि वो पटौदी खानदान की राजकुमारी हैं. इतना ही नहीं, कार्तिक ने सारा को अपनी गर्लफ्रेंड तक कह दिया. उन्होंने कहा कि मैं जाह्नवी और सारा के साथ मस्ती कर सकता हूं. पर डेट पर तो सारा के साथ ही जाना चाहूंगा. मुझे सारा का वार्डरोब बहुत पसंद है. मुझे सारा और उसका ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्छा लगता है. सच, जब दोनों एक दूसरे को इतना पसंद करते हैं तो सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक होगी.
ये भी पढ़ेंः
HBD शर्लिनः देखिए इस हॉट अभिनेत्री के बोल्ड पिक्स और जानिए कुछ चौंकानेवाले तथ्य (HBD Sharlin: See Hottest Pics Of Sherlyn Chopra)