* शाहिद अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. उनके जन्म के बाद ही पैरेंट्स का अलग हो गए. शाहिद का बचपन उनके नाना-नानी के साथ अधिक बीता.
* शाहिद का जन्म दिल्ली में हुआ. पढ़ाई ज्ञानभारती और राजहंस स्कूल, दिल्ली व मुंबई दोनों जगह हुई.
* कहा जाता है कि शाहिद के ज़िद पर ही उनकी मां दोबारा मां बनीं, क्योंकि शाहिद को भाई की इच्छा थी.
* शाहिद और उनके भाई ईशान खट्टर में अच्छी बॉन्डिंग है. इसके अलावा सना और रूहान भी भाई-बहन हैं. नीलिमा के दूसरे पति राजेश खट्टर के बेटे हैं ईशान. वैसे शाहिद अपने दूसरे पिता राजेश के भी काफ़ी क़रीब थे.
* शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत शाहिद से शादी के लिए तैयार नहीं थी कि क्योंकि वो उनसे 13 साल छोटी थी, लेकिन बाद में बहन और शाहिद के समझाने में रिश्ते के लिए राज़ी हुईं.
* विवाह के दिनों शाहिद उड़ता पंजाब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें उनके बाल काफ़ी लंबे और कलर्ड थे. तब मीरा ने उन्हें शादी के समय बाल नॉर्मल और छोटे करवाने की शर्त रखी थी.
* शाहिद की म्यूज़िक वीडियोज़, विज्ञापन, डांसर के रूप में संघर्षपूर्ण करियर की शुरुआत रही, पर आख़िरकार इश्क़ विश्क में हीरो के रूप में ब्रेक मिला और यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही. इसके लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
* इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और समय-समय पर लाजवाब फिल्में करते रहे. विवाह, जब वी मेट, कमीने, हैदर, उड़ता पंजाब, पद्मावत आदि में उनके बेहतरीन अभिनय को हर किसी ने सराहा.
* अक्सर अपने इंटरव्यू व चैट शो आदि में उनके अफेयर्स को लेकर पूछा जाता रहा हैं. उन्होंने सभी का सम्मान करते हुए कभी किसी का नाम नहीं लिया और साथ ही इस बात को भी कबूल किया कि वे अपने अतीत को भूलना नहीं चाहेंगे.
* बेटी मीशा के बाद हाल ही में शाहिद एक बार फिर बेटे जेन के पिता बने. फिल्मों की शूटिंग व अन्य कामों के साथ-साथ वे पत्नी मीरा और दोनों बच्चों को समय देते हैं और ख़ूब ख़्याल रखते हैं. तभी तो मीशा कहती हैं कि उनके पापा सबसे स्मार्ट और हॉटेस्ट पापा हैं. जन्मदिन मुबारक हो!..
- ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: मूवी रिव्यूः टोटल धमाल मनोरंजन से मालामाल (Movie Review: Total Dhamaal Full On Comic Entertainer)
Link Copied
