तैमूर की नैनी की सैलरी पूछे जाने पर करीना ने दिया ये जवाब (Kareena Kapoor Khan Was Asked The Salary Of Taimur’s Nanny; Here’s What She Said)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
इस बात में तो शक़ नहीं है कि सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) का बेटा (Son) तैमूर अली ख़ान (Timur Ali Khan) सोशल मीडिया का फेवरेट बच्चा है. तैमूर सबसे ज़्यादा लाइटलाइट और चर्चा में रहता है. तैमूर से जुड़़ी छोटी-से छोटी जानकारी भी उसके प्रशंसकों के बीच डिस्कस की जाती है. यहां तक कि तैमूर का पालन-पोषण करने वाली नैनी भी तैमूर के जितनी ही लोकप्रिय हैं. इंटरनेट पर तैमूर की नैनी की सैलरी के विषय पर अक्सर बातचीत होती रहती है.
ऐसा कई बार सुनने में आया है कि तैमूर की नैनी को हमारे देश के ब्यूरोक्रेट्स से ज़्यादा पगार मिलती है. इस बारे में तैमूर की मॉम करीना ने आख़िरकार पहली बार बोलने का निर्णय किया. अरबाज़ ख़ान के चैट शो में जब अरबाज़ ने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने व्यंगात्मक तरीक़े से इसके जवाब देते हुए कहा, '' क्या सचमुच? उन्हें कैसे पता कि मैं नैनी को कितने पैसे देती हूं. इसकी चर्चा तो मिनिस्ट्री में होनी चाहिए. '' करीना ने आगे कहा कि अगर मेरा बच्चा सुरक्षित है और ख़ुश है तो उसकी कोई क़ीमत नहीं लगाई जा सकती है. यह अमूल्य है. सबसे बड़ी बात है कि मेरा बच्चा सेफ है. ''
हालांकि करीना ने नैनी की सैलरी पर साफ़-साफ़ कुछ भी नहीं बोला, लेकिन अगर ख़बरों की मानें तो करीना तैमूर की आया को प्रतिमाह 1.5 लाख अदा करती हैं. सुनकर हैरान रह गए न आप!
ये भी पढ़ेंः काजोल की बहन तनीषा के साथ हुई अमेरिका में बदतमीजी (Tanishaa Mukerji Faces Racist Comments At New York Hotel)