कसौटी ज़िंदगी की कोमोलिका उ़र्फ हिना ख़ान ऐसी ऐक्ट्रेसेस में से हैं, जो न स़िर्फ अपने टैलेंट की लिए जानी जाती हैं, पर अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी बेहद पॉप्युलर हैं. अपने फैशन और स्टाइलिंग सेंस के लिए यंग जनरेशन में मशहूर हिना हर बार अपने फैंस को एक स्टाइलिश लुक में नज़र आती हैं. सोशल मीडिया पर इनके चाहनेवाले की भरमार है, तभी तो टीवी की इस अदाकारा की एक झलक पाने के लिए इनके फैंस बेकरार रहते हैं.
अब बात करें इस वेकेशन के लुक की तो, बीच पर एंजॉय करती हिना ख़ान ने नी लेंथ व्हाइट ड्रेस और व्हाइट जूट कैप में बेहद एलीगेंट नज़र आ रही हैं. इस आउटफिट में इस दीवा को देखना उनके फैंस के लिए फ्रेश एयर जैसा है.
अपने फैंस के लिए उन्होंने कुछ और ख़ूबसूरत फोटोज़ शेयर की. आप भी देखें उनका नॉटी अंदाज़.
- अनीता सिंह
Link Copied
