एक मशहूर अखबार में दिए इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने कहा कि जहां तक आलिया के रिश्ते की बात है तो वो कोई भी फैसला ले सकती है, ये उसका अपना अधिकार है. हम उसके लिए तय करने वाले कोई नहीं हैं. वह खुश और सुरक्षित रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम हमेशा उसके साथ हैं. हम किसी भी तरह से एक-दूसरे की जिंदगी में खुद को फोर्स नहीं करते हैं.
जब पूजा भट्ट से आलिया के करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आलिया बहुत उम्दा कलाकार हैं. उसने गली बॉय, उड़ता पंजाब, राज़ी जैसी फिल्में की हैं, जिनमें उसका परफॉर्मेंस कमाल का रहा है. वो दिन ब दिन निखरती जा रही है. आलिया दिल से फिल्मों का चुनाव करती है और इसी कारण उसे सफलता मिल रही है.
इसी बीच आलिया से जब उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि ''आप लोग मेरी शादी करवाने के पीछे क्यों पड़े हो. फिलहाल मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है.'' अपने बॉयफ्रेंड की रणबीर कपूर की तारीफ़ करते हुए आलिया ने कहा कि'' रणबीर बहुत ही सिंपल इंसान हैं. मैं तो यह सोचती हूं कि काश मैं उनके जैसी हो पाती. वो मुझसे बहुत ज़्यादा बेहतर इंसान हैं. ''
ये भी पढेंः मालदीव्स में छुट्टियों का मज़ा ले रही हैं हिना ख़ान, देखें पिक्स (Hina Khan In Her Latest Photos From The Maldives Trip)
Link Copied
