Birthday Special: देखिए अंगूरी भाभी की हॉट एंड ग्लैमरस पिक्स (Shubhangi Atre Celebrates Her Birthday Today, See Her Glamours and Hot Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज लोकप्रिय टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) कि अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) का जन्मदिन (Birthday) है. शुभांगी का जन्म 11 अप्रैल 1981 को हुआ था और आज वे 38 साल की हो गई हैं. शुभांगी ने करियर की शुरुआत अपनी शादी के बाद साल 2006 में की थी. वो एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में नजर आईं थीं. इसके बाद शुभांगी टीवी सीरियल कस्तूरी में लीड रोल में नजर आईं. लेकिन उन्हें पहचान भाबी जी घर पर हैं से मिली.
साल 2016 में शुभांगी ने इस सीरियल में शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था. इस सीरियल में दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. शिल्पा ने शुभांगी के बारे में कहा था कि वो शो में मुझे कॉपी करती हैं जिसके जवाब में शुभांगी ने कहा था कि वे उन्हें (शिल्पा शिंदे को) कॉपी नहीं कर रही हैं बल्कि अंगूरी भाभी का रोल निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग मुझे बोलते हैं कि वो जब आंखें बंद कर अंगूरी भाभी के बारे में सोचते हैं तो उन्हें मैं याद आती हूं. लोग कहते हैं कि हम तो भूल गए कि पहले कौन थीं, ये मेरे लिए बेस्ट कॉमेप्लीमेंट है. भाबी जी घर पर हैं पहला शो नहीं है, जिसमें शुभांगी आत्रे ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया. शिल्पा शिंदे के सीरियल चिड़िया घर छोड़ने पर भी शुभांगी ने उनकी जगह ली थी. टीवी पर साधी- साधी अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली शुभांगी रियल लाइफ में काफी अलग हैं. शुभांगी असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं और वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आप भी देखिए रियल लाइफ में कैसे ड्रेसअप होती
हैं शुभांगी.