आपको याद दिला दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी 22 नवंबर 2009 में हुई थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है. जो हाल ही में सात साल का हुआ है. हालांकि शिल्पा अब फिल्मों में काम नहीं करतीं और उन्होंने सिल्वर स्क्रीन 10 साल पहले ही छोड़ दिया था, लेकिन शिल्पा किसी न किसी कारण से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वे छोटे पर्दे पर अक्सर नज़र आती हैं. वे इन दिनों डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 3 जज कर रही हैं. इसके पहले वे नच बलिए भी जज कर चुकी हैं. शिल्पा फिटनेस फ्रीक हैं और वे अपने फैंस को भी हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने की प्रेरणा देती रहती हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कुकिंग शो भी होस्ट किया था. आइए, उनके जन्मदिन पर शिल्पा की कुछ हॉट पिक्स देखते हैं.
/
ये भी पढ़ेः कार्तिक आर्यन नहीं, इस एक्टर के साथ अनन्या पांडे करना चाहती हैं हॉट सीन (SOTY 2 Star Ananya Panday Finds THIS Actor ‘Very Hot’)
Link Copied
