Close

टैक्सी में सफर करते हुए दिखाई दिए गोविंदा, एक्टर की ऐसी हालत देख नेटिजेंस बोले- सुपर स्टार का ऐसा डाउलफॉल (Govinda Travelling In A Hyundai Aura Taxi In Uttar Pradesh Netizens Calling It His Downfall)

पिछले काफी समय से गोविंदा (Govinda) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. हाल ही में गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोविंदा एक टैक्सी में बैठते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस का कहना है कि कभी आलीशान गाड़ियों में घूमने वाला इतना बड़ा एक्टर आज सिंपल सी गाड़ी में सफर कर रहा है. एक्टर का ऐसा कैसे डाउनफॉल हो सकता है.

असल में मामला यह है कि 62 वर्षीय गोविंदा को उत्तर प्रदेश की हुंडई ऑरा टैक्सी में बैठते हुए देखा गया है. इस टैक्सी पर भारत सरकार भी लिखा था. लेकिन अभी तक ये बात क्लियर नहीं हुई है कि गोविंदा अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए वहां गए थे या किसी प्रोफेशनल काम के लिए गए थे या फिर किसी इवेंट में शामिल होने के लिए.

लेकिन नेटिजेंस का ध्यान इस बात ने खींचा है कि एक्टर एक साधारण सी कार में सफर कर रहे हैं. ये देख कर नेटिजन्स हैरान हैं. हैरानी को वजह है कि एक वक्त था जब गोविंदा मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी कारों में सफर करते थे. और आज एक साधारण से कार? नेटिजेंस इसे गोविंदा का ' डाउनफॉल' यानि पतन कह रहे हैं.

एक नेटीजन ने एक्स पर लिखा- इतने बड़े स्टार का इतना तगड़ा डाउनफॉल कैसे आ सकता है? गोविंदा कहीं जा रहे हैं और उन्हें Aura गाड़ी लेने आई है. ये बंदा कभी Mercedes, Audi और BMW से उतरता नहीं था और आज एक साधारण Aura टैक्सी में. गांवों और गलियों में परफॉर्मेंस से लेकर Aura तक.

दूसरे नेटिजेंस ने लिखा- जो गोविंदा कभी मर्सडीज और BMW से नीचे की कारों में बैठते नहीं थे, वही गोविंदा अब यूपी में सस्ती कारों में बैठकर स्टेज शो, आर्केस्ट्रा, शादी, बर्थडे में नाच रहे हैं. अभी तो ये पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों का भी प्रचार करेंगे. पर गोविंदा के कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो उनका बचाव कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - कोई नहीं सबका समय होता है उनका फिर आयेगा.

Share this article