हूपर एचक्यू, द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए तकरीबन 1.87 करोड़ रुपए मिलते हैं. सुनकर दंग रह गए ना आप. आपको बता दें कि इस लिस्ट में प्रियंका 19 वें स्थान पर हैं. पहले पायदान पर अमेरिकी मॉडल, बिजनेसवुमन व सोशलाइट केली जेनेर हैं, जो एक पोस्ट के लिए 8 करोड़ 70 लाख के करीब चार्ज करती हैं.
प्रियंका के अलावा इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जगह बनाई है, जो एक पोस्ट के लिए 1 करोड़ 35 लाख रुपए के करीब चार्ज करते हैं. विराट के इंस्टाग्राम पर 36,159,776 फॉलोवर्स हैं. प्रोफेशनल पोस्ट के लिए जितनी राशि ये सेलेब्रिटी चार्ज करते हैं, क्योंकि उनकी पहुंच बहुत ज़्यादा लोगों तक है.
प्रियंका के काम की बात करें तो उनकी अगली फिल्म स्काई इज़ पिंक है.सोनाली बोस द्वारा निर्देशित यह मूवी आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख़्तर और ज़ायरा वसीम भी हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः अर्जुन रामपाल सहित 8 बॉलीवुड स्टार्स, जो 40 के बाद पिता बने (Bollywood Actors Who Became Fathers After The Age Of 40)
Link Copied
