https://www.instagram.com/p/B1n9Phin6JB/
मीशा के बर्थडे के खास मौके पर शाहिद-मीरा ने पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में शाहरुख खान और मां गौरी के बिना अबराम खान पहुंचे. नीली टीशर्ट के साथ काली पैंट में अबराम काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ईशा देओल भी अपनी बेटी राध्या के साथ शामिल हुईं. मीशा के बर्थडे सेलिब्रेशन में चाचू ईशान खट्टर और दादी नीलिमा अज़ीम भी शामिल हुईं. मीशा को बर्थडे पर कियारा आडवाणी, सिंगर कनिका कपूर, दीया मिर्जा और आशीष चंचलानी सहित कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया.
Link Copied
