आज शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर का जन्मदिन है. आज वे पूरे तीन साल की हो गई हैं. बेटी के जन्मदिन के अवसर पर मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी पोस्ट की है. मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीशा की तब की फोटो शेयर की है, जब उन्होंने जन्म लिया था. मीरा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.. मेरी प्यारी सी परी मीशा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई… मैं भगवान से तुम्हारी खुशियों के लिए दुआ मांगूंगी. हमारी जिंदगी को रौशन करने लिए धन्यवाद.
मीशा के बर्थडे के खास मौके पर शाहिद-मीरा ने पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में शाहरुख खान और मां गौरी के बिना अबराम खान पहुंचे. नीली टीशर्ट के साथ काली पैंट में अबराम काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ईशा देओल भी अपनी बेटी राध्या के साथ शामिल हुईं. मीशा के बर्थडे सेलिब्रेशन में चाचू ईशान खट्टर और दादी नीलिमा अज़ीम भी शामिल हुईं. मीशा को बर्थडे पर कियारा आडवाणी, सिंगर कनिका कपूर, दीया मिर्जा और आशीष चंचलानी सहित कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया.