हर पंजाबी दुल्हन के लिए शादी जैसे ख़ास दिन में ‘चूड़ा’ पहनना बहुत बड़ा आकर्षण है. भारतीय शादियों में रीति-रिवाज़ों को बहुत महत्व है. उनमें से ही एक चूड़ा और कलीरे पहनने की रस्म, जो पंजाबी शादी का अहम् हिस्सा. ये सेरेमनी विशेष रूप दुल्हन के घर पर शादी से एक दिन पहले आयोजित की जाती है. इस स्पेशल सेरेमनी को हमारे बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने सेलिब्रेट किया है. आइए देखते हैं कौन-कौने से स्टार्स हैं वो-
- दीपिका पादुकोण
2. सोनम कपूर
3. अनुष्का शर्मा
4. शिल्पा शेट्टी
5. प्रिटी जिंटा
6. इशा देयोल
7. गीता बसरा
8. किश्वर मर्चेंट
9. दिव्यांका त्रिपाठी
10. सरगुन मेहता
और भी पढ़ें: पार्टनर के साथ छुट्टियां मना रहे हैं आयुष्मान खुराना व अर्जुन कपूर, देखें पिक्स (Ayushmann And Arjun Vacation Pics)
Link Copied
