आपको बता दें कि जब से राखी ने शादी की पिक्स सामने आई हैं कि तब से इस बात को लेकर फैन्स की दिलचस्पी बढ़ गई है. बहुतों को लग रहा था कि राखी ने झूठमूठ में शादी की अफवाह फैलाई है, लेकिन राखी ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि उसके पति काम में व्यस्त हैं. हालांकि शादी के बाद भी राखी भारत में ही हैं. राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए इस बात की घोषणा कि वे अपने पति के साथ बिग बॉस के नए सीज़न में आएंगी. वीडियो में राखी के मांग में सिंदूर साफ नज़र आ रहा है. उन्होंने अपने फैन्स को छप्पन छूरी पसंद करने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि गाने को लाखों हिट मिल गए हैं. उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि कितने लोग मेरे हैस्बेंड को देखने के लिए उतावले हैं. मैं भी उन्हें देखने के लिए उतावली हूं. क्योंकि वो मेरे चांद का टुकड़ा है. वे यूके में बैठे हैं और मैं इंडिया में. ऐसी कोई शादी होती है क्या. आप उनसे कहिए कि वे जल्दी से मुझे अपने साथ ले जाएं और उसके पहले बिग बॉस के घर में आ जाएं. रितेश जल्दी से बिग बॉस के घर में आ जाओ. वीडियो देखकर लगता है कि राखी अपने पति को बहुत मिस कर रही हैं. आप भी देखिए वीडियो...
https://www.instagram.com/p/B2T7f_vHeaa/
ये भी पढ़ेंः जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगी मोना सिंहः एमएमएस लीक की वजह से टूटा था रिश्ता (Mona Singh Will Tie The Knot Soon: Previous Relationship Was Broken Due To MMS Leak)
Link Copied
