आपको बता दें कि काम्या इन दिनों दिल्ली के हेल्थकेयर प्रोफेशनल शलभ डांग को डेट कर रही हैं. ये दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शलभ से काम्या की मुलाकात फरवरी 2019 में हुई थी. काम्या हेल्थ कारणों से शलभ के संपर्क में आई थीं. जल्द ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. फिर शलभ ने काम्या को प्रोपोज किया और उसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आपको बता दें कि काम्या और शलभ की शादी मुंबई में होगी. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले काम्या और शलभ ने अपने बच्चों आरा और ईशान का बर्थडे एक साथ सेलिब्रेट किया.
एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में काम्या ने शलभ के बारे में अपने बात करते हुए कहा था कि मेरे लिए दोबारा शादी करना एक बहुत बड़ा फैसला था इसलिए मैंने सोचने में बहुत समय लिया. पहली शादी टूटने और बाद में प्यार में निराशा हाथ लगने के बाद मेरे प्यार और शादी से विश्वास उठ गया था. एक समय था, जब मैं पूरी तरह शादी के खिलाफ हो गई थी, लेकिन शलभ ने मेरा प्यार व शादी के प्रति विश्वास दोबारा जीतने में मदद की. मैं फिलहाल 16 साल की लड़की के जैसा महसूस कर रही हूं, जो पूरी तरह प्यार में पागल हो चुकी हैं.''
आपको बता दें कि काम्या के ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग दिल्ली के रहने वाले हैं और हेल्थकेयर बिजनेसमैन हैं. काम्या की यह दूसरी शादी होगी. काम्या ने पहले पति से शादी के 10 साल बाद साल 2013 में तलाक ले लिया था, काम्या के पहले पति का नाम बंटी नेगी था. काम्या और बंटी की एक बेटी है जिसका नाम आरा है. तलाक के बाद आरा की परवरिश काम्या ही कर रही हैं. काम्या के ब्वॉयफ्रेंड का भी 10 साल का बेटा है.
Link Copied
