Close

‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ की प्रीतो उर्फ काम्या पंजाबी ने शेयर की हॉट बिकनी पिक्स (Kamya Panjabi flaunts her toned figure in a bikini; pens down a strong message on social media)

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, जो इन दिनों लोकप्रिय टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में प्रीतो का किरदार निभा रही हैं, वे इन दिनों जीवन के सबसे हसीन लम्हें जी रही हैं. काम्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पिक्स शेयर किए हैं, जिनमें वे बिकनी पहने नजर आ रही हैं. रेड व ब्लैक बिकनी में काम्या अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं. इन पिक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने बहुत अच्छा कैप्शन लिखा है. काम्या लिखती हैं कि मेरा शरीर मेरा कैन्वस हैं. जिसका हर मार्क एक कहानी बताता है और इस बात का एहसास दिलाता है कि मैं कितनी बहादुर हूं. हर दाग जिसे मैं कभी छुपाने की कोशिश करती थी और हमेशा बदलनेवाला पाउंड्स, जो मेरे बच्चे व खाने के प्रति मेरे प्यार को दर्शाता है. मुझे अपने कैनवस पर गर्व है और इसे मैं अपनी इच्छाओं के रंग से रंगने के लिए बेसब्र हूं. Kamya Panjabi Bikini Pic Kamya Panjabi Bikini Pic   Kamya Panjabi Bikini Pic आपको बता दें कि काम्या इन दिनों दिल्ली के हेल्थकेयर प्रोफेशनल शलभ डांग को डेट कर रही हैं. ये दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शलभ से काम्या की मुलाकात फरवरी 2019 में हुई थी. काम्या हेल्थ कारणों से शलभ के संपर्क में आई थीं. जल्द ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. फिर शलभ ने काम्या को प्रोपोज किया और उसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.  आपको बता दें कि काम्या और शलभ की शादी मुंबई में होगी. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले काम्या और शलभ ने अपने बच्चों आरा और ईशान का  बर्थडे एक साथ सेलिब्रेट किया. Kamya Panjabi Kids Kamya Panjabi एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में काम्या ने शलभ के बारे में अपने बात करते हुए कहा था कि मेरे लिए दोबारा शादी करना एक बहुत बड़ा फैसला था इसलिए मैंने सोचने में बहुत समय लिया. पहली शादी टूटने और बाद में प्यार में निराशा हाथ लगने के बाद मेरे प्यार और शादी से विश्वास उठ गया था. एक समय था, जब मैं पूरी तरह शादी के खिलाफ हो गई थी, लेकिन शलभ ने मेरा प्यार व शादी के प्रति विश्वास दोबारा जीतने में मदद की. मैं फिलहाल 16 साल की लड़की के जैसा महसूस कर रही हूं, जो पूरी तरह प्यार में पागल  हो चुकी हैं.'' आपको बता दें कि काम्या के ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग दिल्ली के रहने वाले हैं और हेल्थकेयर बिजनेसमैन हैं. काम्या की यह दूसरी शादी होगी. काम्या ने पहले पति से शादी के 10 साल बाद साल 2013 में तलाक ले लिया था, काम्या के पहले पति का नाम बंटी नेगी था. काम्या और बंटी की एक बेटी है जिसका नाम आरा है. तलाक के बाद आरा की परवरिश काम्या ही कर रही हैं. काम्या के ब्वॉयफ्रेंड का भी 10 साल का बेटा है.

Share this article