बीते कल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli-Anushka Sharma) प्रेमानंद जी महाराज (Pramanand Maharaj Ji) से मिलने के बाद जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो विराट कोहली का जबरदस्त दिव्यांग फैन (Physically Challenged Boy) क्रिकेटर के साथ फोटो लेना चाहता था, लेकिन कपल ने उसे तरह ट्रीट किया और उनके बॉडीगार्ड ने जैसे ही उस बच्चे की झटके से खींचकर दूर किया, उसे देखकर यूजर्स बुरी तरह से भड़क गए.

बीते मंगलवार यानी कल 16 दिसंबर को अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए वृंदावन पहुंचे थे. कपल ने श्री हित केली कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब कपल इसी साल में प्रेमानंद महाराज जी से मिला हो.

महाराज जी से मिलने के अलावा एक और वजह है, जिसकी वजह से वे यूजर्स के निशाने पर है. लोग उन्हें बहुत बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. असल में बात यह है कि प्रेमानंद जी महाराज से मिलने का बाद जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो विराट कोहली के दिव्यांग फैन उनसे अपने साथ फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट करने लगा. लेकिन विराट और अनुष्का उस दिव्यांग फैन को नजरअंदाज कर आगे निकल गए.

दोनों ने उस दिव्यांग फैन की ओर तक नहीं. जल्दी से अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए. बेचारा निराश फैन बस देखता ही रह गया. अनुष्का-विराट का यह व्यवहार सोशल मीडिया को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कपल को अपने निशाने पर ले लिया. और उनकी कड़ी आलोचना करना शुरू कर दी.

एक यूजर ने लिखा है- एक तरफ स्पिरिचुअल ट्रिप पर जाओ और दूसरी तरफ दिव्यांग फैंस के साथ बदतमीजी भरा बर्ताव करो. दूसरे यूजर ने कमेंट किया - बेहद घिनौना व्यवहार. आध्यात्मिकता और विनम्रता का ये हाल है.

तीसरे ने कमेंट किया है- प्रेमानंद जी के दर्शन करने का क्या फायदा, अगर वहां से लौटने के बाद भी इतना अहंकार और घमंड हो तो? एक दिव्यांग बच्चा जो फोटो खिंचवाना चाहता था, उसे इस तरह से नजरअंदाज करना अच्छा नहीं है. मुझे उसके लिए बहुत बुरा लग रहा है.

किसी ने कमेंट है- विराट ने अच्छा नहीं किया, बहुत बुरा बर्ताव.तो किसी ने लिखा- उस बच्चे को नजरअंदाज़ क्यों किया? कम से कम हाय-हैलो तो कह सकते थे? अपने बिजी शेड्यूल से बस कुछ सेकेंड निकाल लेते। उस बच्चे के लिए बुरा लग रहा है. बच्चे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए था.

