Close

एक सिक्के ने बदल दी थी प्रीति जिंटा की ज़िंदगी, एक्ट्रेस ने इस तरह से किया था बॉलीवुड में आने का फैसला (A Coin Changed Preity Zinta’s Life, This is How Actress Decided to Enter in Bollywood)

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को गालों पर पड़ते गहरे गड्ढों की वजह से डिंपल गर्ल के तौर पर भी जानी जाता है. हिंदी फिल्मों की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में शुमार प्रीति जिंटा ने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया है. वैसे तो प्रीति जिंटा काफी समय से पर्दे से गायब हैं और अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सिक्के ने उनकी लाइफ बदल दी थी और एक्ट्रेस ने सिक्के को टॉस करके ही फिल्मों में आने का फैसला किया था. आइए प्रीति जिंटा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, प्रीति जिंटा को सबसे पहले शेखर कपूर ने फिल्म 'ता रा रम पम' ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने फिल्म करने या न करने का फैसला एक सिक्के पर छोड़ दिया. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें शेखर कपूर ने इस फिल्म का ऑफर दिया था, तब उन्होंने कहा था कि वो इसका फैसला सिक्के को टॉस करके लेंगी. एक्ट्रेस ने कहा था कि हेड्स आया तो फिल्म को करियर के तौर पर लेंगी और टेल आया तो फिल्म में करियर नहीं बनाएंगी. यह भी पढ़ें: जब नोरा फतेही को इस एक्टर ने मारा था ज़ोरदार चांटा, दोनों के बीच हुई थी जमकर हाथापाई (When Nora Fatehi was Slapped by This Actor, There was a Fierce Scuffle Between Them)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर सिक्के को उछालने के बाद टेल आता तो वो क्या करतीं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो कभी फिल्म साइन नहीं करतीं, लेकिन इस सिक्के की वजह से एक्ट्रेस की लाइफ बदल गई और उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने 1998 में फिल्म 'दिल से' के ज़रिए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके अपोज़िट शाहरुख खान लीड रोल में नज़र आए थे, जबकि फिल्म 'ता रा रम पम' को सालों बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बनाई थी, जिसमें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2016 में खुद से 10 साल छोटे अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ से शादी की थी. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली की मौजूदगी में शादी की थी. दोनों की मुलाकात अमेरिका में ही हुई थी, फिर दोनों के बीच मुलाकातें होने लगीं और उन्होंने शादी करने का फैसला किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, 46 साल की उम्र में प्रीति जिंटा साल 2021 में जुड़वा बच्चों की मां बनी थीं, जिनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं और वो ज्यादातर समय अमेरिका में ही रहती हैं, लेकिन जब भी आईपीएल का आयोजन होता है, तब वो भारत आती हैं. वो आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन की मालकिन हैं. यह भी पढ़ें: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरकर जब रोने लगी थीं करीना कपूर, बेहद दिलचस्प है यह किस्सा (When Kareena Kapoor Started Crying after Falling at The Feet of Amitabh Bachchan, This Story is Very Interesting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, प्रीति जिंटा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'क्या कहना', 'कल हो ना हो', 'सोल्जर', 'कभी अलविदा ना कहना', 'सलाम नमस्ते', 'दिल चाहता है' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड के चारों खान्स के साथ फिल्में की हैं.

Share this article