ए आर रहमान उन स्पेशल गेस्ट में से एक हैं जो मुक्ति मोहन और कुणाल ठाकुर की शादी में कपल को आशीर्वाद देने के लिए शामिल हुए. दुल्हन की बहन नीति मोहन ने म्यूजिक मेस्ट्रो ए आर रहमान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ए आर रहमान का आभार व्यक्त किया है.
दुल्हन मुक्ति मोहन की बहन और सिंगर नीति मोहन ने सोशल मीडिया पर शादी में शामिल हुए म्यूजिक लीजेंट के म्यूजिक मेस्ट्रो ए आर रहमान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों के साथ नीति ने कैप्शन लिखा है- जब भगवान स्वयं चलकर परिवार को आशीर्वाद देने के लिए आए. थैंक यू ए आर रहमान सर आप अपना समय निकालकर मुक्ति मोहन और कुणाल ठाकुर के वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हुए.
नीति ने यह भी लिखा है- जब आशीर्वाद खुद गुरु से मिले तो अपने को कम्पलीट महसूस होता है. हालांकि आपको देख कर फैमिली मेंबर्स कगुशी के मारे थोड़े पगला गए थे. थैंक यू..8563628384 selfies #KunalKoMiliMukti.
नीति द्वारा शेयर की इन तस्वीरों पर नई नवेली दुल्हन मुक्ति मोहन ने कमेंट किया है- हमेशा आपके आभारी रहेंगे. थैंक यू सर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और हमारी शोभा बढ़ाने के लिए.