Close

VIRAL! ए आर रहमान के ‘उर्वसी…’ गाने का नया वर्जन हुआ वायरल (A R Rahman’s new version of ‘Urvasi’ song goes viral)

ar-rahman-759 (1) उर्वसी... गाना तो आपको याद ही होगा. ए आर रहमान की आवाज़ और प्रभुदेवा के डांस को भला कौन भूल सकता है. 20 साल से ज़्यादा हो गए है इस गाने को रिलीज़ हुए, लेकिन अब भी ये बिल्कुल फ्रेश लगता है. आपके लिए अब है एक ख़ुश ख़बरी इस आइकॉनिक गाने को नए अंदाज़ में लेकर आए हैं ए आर रहमान, जिसे उन्होंने एक बार फिर गाया है. रहमान ने इस गाने को एमटीवी के शो में गाया था, जिसके बाद  इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शेयर करने के कुछ ही घंटों में इसे 22 लाख से ज़्यादा लोगों ने देख लिया. इस गाने में हाल ही देश-विदेश में हुए बड़े बदलाव, जैसे- 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने पर या हेलरी क्लिंटन की बजाय डोनल्ड ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने पर टेक इट ईज़ी पॉलिसी अपनाने की बात कही गई है. आप भी देखें ये वीडियो. https://twitter.com/MTVIndia/status/819189500983115778

- प्रियंका सिंह

Share this article