Close

सुशांत सिंह राजपूत के नाम से समर्पित किया गया चौक और रोड, मेयर ने की सीबीआई जांच की मांग (A Road And Chowk Named After Sushant Singh Rajput In His Hometown In Bihar)

सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, पर उनके फैन्स उन्हें अपने आसपास हर तरह से ज़िंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार के बेटे को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके होमटाउन पूर्णिया में एक चौक और रोड का नाम बदलकर उनके नाम पर कर दिया गया है. साथ ही आपको जानकर ख़ुशी होगी कि अमेरिका के उनके फैन ने भी एक स्टार को सुशांत सिंह राजपूत के नाम से रजिस्टर करवाया है. एक स्टार के लिए इससे बड़ी श्रद्धांजलि भला क्या होगी कि उसके फैन्स उसे आसपास हमेशा ज़िंदा रखना चाहते हैं.

Sushant Singh Rajput

पूर्णिया बिहार में उनके फैन्स और वहां की मेयर के बीच पूरे सम्मान के साथ चौक नामकरण का आयोजन किया गया. इस मौके पर मेयर सविता सिंह ने फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक कर दिया है. साथ ही मधुबनी चौक से माता चौक की तरफ़ जानेवाली सड़क का नाम भी बदलकर सुशांत सिंह राजपूत पथ कर दिया गया है.

https://twitter.com/PurneaTimes/status/1281279234795638786?s=09
https://twitter.com/PriyaKhushali/status/1281268875355537408?s=09

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर चौक और रोड के नामकरण का वीडियो और फोटो काफ़ी वायरल हो रहा है. वहां की मेयर सविता सिंह ने चिट्ठी लिखकर उनके मौत के मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों से ही पत्र लिखकर सीबीआई जांच की अनुमति देनी की गुजारिश की. भाजपा सांसद रूपा गांगुली और अभिनेता शेखर सुमन के बाद अब राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी भी सीबीआई जांच के पक्ष में आ गए हैं.

Sushant Singh Rajput

आपको बता दें कि अमेरिका की उनकी एक फैन रक्षा ने एक स्टार खरीदकर उसको सुशांत सिंह राजपूत का नाम दिया और उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी सबके साथ शेयर किया. रक्षा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सुशांत को हमेशा से ही स्टार्स का बहुत शौक था, इसलिए मैंने सोचा कि उनके नाम से भी एक स्टार होना ही चाहिए. इतने अच्छे इंसान को देखने का सौभाग्य मिला मुझे इस बात की मुझे हमेशा ही ख़ुशी रहेगी. आप हमेशा यूं ही सबसे ज़्यादा चमकते रहें.

Sushant Singh Rajput
https://twitter.com/xAngelWingz/status/1277493381657051136?s=09

सुशांत सिंह राजपूत का अचानक यूं चले जाने के दुख से उनके फैन्स उबर नहीं पा रहे हैं. यकीन करना मुश्किल है कि वो हमारे बीच नहीं हैं. इस बीच उनकी आखिरी फ़िल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसने रिलीज़ होते ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. फ़िल्म दिल बेचारा को देखने की बेताबी उनके फैन्स से बेहतर भला कौन समझ सकता है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 12 अंडररेटेड एक्टर्स, जिन्हें बेशुमार टैलेंट के बाद भी इंडस्ट्री ने नहीं दिया सलमान-शाहरुख़ जैसा स्टारडम! (12 Most Underrated Actors In Bollywood)

Share this article