सारा अली खान को घूमने का बेहद शौक है. काम से जब कभी फ़ुर्सत मिलती है तो कभी वे परिवार के साथ तो कभी सहेलियों के साथ निकल पड़ती है सैर-सपाटे पर. सारा के फैंस भी हमेशा इस इंतज़ार में रहते हैं कि कब सारा अपनी नई ट्रिप, वेकेशन की फोटोज़ शेयर करें और वे उस पर अपने कमेंट्स के साथ अपना प्यार लुटाएं. और सारा ने उन्हें कभी निराश नहीं किया.
सारा अली खान ने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ख़ूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. वे अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ स्विट्ज़रलैंड वेकेशन का लुत्फ़ उठा रही हैं.

घूमने-फिरने के ख़ूबसूरत तस्वीरों के कलेक्शन की शुरुआत मां अमृता के साथ होती है. मां-बेटी दोनों ही बेहद प्यारी लग रही हैं. सिल्वर जैकेट्स, ख़ूबसूरत शॉल और गॉगल्स के साथ मां-बेटी का सैवेग देखते ही बनता है. उस पर बैकग्राउंड में श्वेत चादर सी घिरी बर्फीली पहाड़ियां समां को और भी रंगीन बनाती हुई लगती हैं.

स्काई डाइविंग के एडवेंचर्स को भी थोड़ा डर तो थोड़े रोमांच और साहस के साथ अनुभव लेते दिखीं सारा.

फ्लोरेंस ग्रीन ड्रेस, क्यूट कैप और अट्रैक्टिव गॉगल में फ़ुर्सत के लम्हों के साथ ड्रिंक्स का लुत्फ़ उठातीं सारा का यह अंदाज़ तो घायल ही कर रहा है.

जलता है बदन मानो आग सी लगी हो मन के आंगन में... खिलती धूप के साथ स्विमिंग पूल पर शॉवर बॉथ का इस कदर आंनद उठाना कोई इनसे सीखे.

गुम सी हो तुम मासूम सी है यह अदा...

फूलों का तारों का सबका कहना है एक हज़ारों में मेरी बहना है.. सारी उम्र हमें संग रहना है... सारा के इस मदमस्त अंदाज़ पर हैंडसम भाई इब्राहिम कुछ इस तरह ही गुनगुनाते लग रहे हैं...

फिर छिड़ी बात फूलों की.. रात है या बरात फूलों की...

माय ब्रदर बेस्ट फोटोग्राफर... यही तारीफ़ कर अपनी फोटो उनसे खिंचवा रही हैं गॉर्जियस सारा.

मौसम मस्ताना रस्ता अनजाना जाने किस मोड़ पर बन जाए कोई अफ़साना...

बादल से चल के आ, सावन में ढल के आ...

आस्मां के नीचे आज अपने पीछे प्यार का जहां बसा के चले... लो झुक गया आस्मां भी निहारना मेरा ये रंग लाया...

सन बाथ लेने का यह स्टाइल लाजवाब और उस पर चाय की चुस्की मानो सोने पे सुहागा.

तेरी हर अदा है हसीं, नज़र न लग जाए कहीं.. तुम बहुत ख़ूबसूरत हो...

इंतहा हो गई इंतज़ार की, आई न कुछ ख़बर मेरे यार की... सारा की ढूंढ़ती नज़रें तो कुछ ऐसा ही बयां कर रही है.

ये कौन चित्रकार है, ये कौन चित्रकार है... नैसर्गिक छटाओं का आनंद लेते हुए कुछ ऐसा ही सोच रही हैं सारा.
सारा अली खान कभी तीर्थ स्थानों पर तो कभी रोमांटिक जगहों पर घूमने-फिरने, यादगार पल बिताने का कोई भी मौक़ा नहीं चूकतीं. यह फैमिली ट्रिप उनके यादगार वेकेशन में से एक है, जिसे वे हमेशा संजो कर रखना चाहेंगी. हां, उनके फैंस ने भी अपनी प्यारी प्रतिक्रियाओं से सराबोर कर दिया है. मज़ेदार कमेंट्स के साथ फैंस ने अपने ज्ञान की भी बानगी पेश की.
Photo Courtesy: Instagram
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.