आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में रजिस्टर्ड मैरिज की. और आज यानि 5 जनवरी को कपल परिवार सहित उदयपुर में अपनी शादी की सभी रस्मों को अदा करने के लिए उदयपुर पहुंचने वाला है. शादी 8 जनवरी को होगी.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की बेटी इरा खान की रॉयल वेडिंग की तस्वीरें देखने के बाद से फैंस बहुत खुश हैं. रजिस्टर्ड शादी करने के बाद इरा खान और नूपुर शिखरे 8 जनवरी से 10 जनवरी तक उदयपुर में सोशल वेडिंग फेस्टिविटीज़ अदा करेंगे.
ग्रैंड वेडिंग से पहले आमिर खान अपने परिवार के साथ आज यानी 5 जनवरी को शादी के सभी अरेंजमेंट्स देखने के लिए उदयपुर पहुँचने वाले हैं.
बता दें कि पीके एक्टर आखिरी बार राजस्थान 12 साल पहले गए थे. और 12 साल के बाद अब एक्टर अपनी बेटी की शादी के लिए राजस्थान जा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार आमिर खान आज करीबन 1.30 तक परिवार के साथ उदयपुर पहुँच जाएंगे. ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार्स और हाई प्रोफाइल पर्सोनलिटिज़ भी एक्टर की बेटी की ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बन सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर में दूल्हे और दुल्हन के परिवार और मेहमानों के लिए कुल मिलकर 176 कमरे बुक किये गए हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में करीबन 250 लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
शादी की फेस्टिविटीज़ 7 जनवरी से शुरू होंगी. इसलिए परिवार के लोग और अन्य मेहमान तीन दिन के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए उदयपुर पहुँच रहे हैं. शादी के फ़ंक्शस 10 जनवरी तक चलेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी के फंक्शन ताज अरावली रिसॉर्ट्स में होंगे. एक्टर ने अपने लिए प्रेसिडेंटल ग्लास बॉक्स सुइट बुक किया है. बेस्ट पार्ट यह है कि इस रूम से खूबसूरत उदयपुर का पैनोरमिक व्यू दिखाई देता है.
इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि मुंबई के बीकेसी स्थित जिओ सेंटर में 13 जनवरी को इरा खान और नूपुर शिखरे का ग्रैंड रिसेप्शन होगा। जिसमें बॉलीवुड और पोलिटिकल वर्ल्ड की पर्सनालिटीज शिरकत करेंगी.
IndiaToday.in को मिली गेस्ट लिस्ट के अनुसार इरा और नुपुर के रेसिप्शन में आमिर खान के कई फ्रेंड्स और इंडस्ट्री कलीग्स जैसे- सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर, जूही चावला, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, सहित अन्य सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है.