सोशल मीडिया पर तलाक की घोषणा करने के बाद आमिर खान और किरण राव आजकल अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग लदाख में चल रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर आमिर खान किरण राव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर और किरण स्थानीय लोगों के साथ पारंपरिक लदाखी परिधान पहने डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आजकल अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी दौरान आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ डांस करते दिखे हैं. सोशल मीडिया पर डांस करते हुए उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
आमिर खान और किरण राव की टीम इन दिनों लदाख के वाखा गांव में अपनी फिल्म आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रही है. इसी दौरान गांव के स्थानीय लोगों ने एक्टर का बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
शूटिंग की व्यस्तता से समय निकालकर आमिर और किरण को पारंपरिक लदाखी परिधान में देखा गया, जिसे पहनकर उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ फोक डांस किया.
दरअसल लदाख के वाखा गांव के निवासियों ने आमिर और उनकी पूरी फिल्म यूनिट के लिए रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी. गांव के स्थानीय निवासी मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट को अपने गांव में देखकर बहुत खुश थे.
आमिर ने भी गांव वालों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके द्वारा आयोजित की गई रिसेप्शन पार्टी में भाग लिया.
उनके साथ उनके कल्चर में ढलकर अपनी टीम की तरफ से सबका आभार प्रकट किया. आमिर छोटे बच्चों के साथ भी डांस करते हुए दिखाई दिए.
इस दौरान आमिर और उनकी एक्स वाइफ किरण लद्दाकी पारंपरिक कपड़ों कोस और सुलमा पहने हुए नज़र आए. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गोम्बा सुमशक नृत्य भी किया.
आमिर और किरण साथ में डांस करते हुए खुश लग रहे हैं. फिल्म "लाल सिंह चड्ढा' 1994 में रिलीज़ हुई टॉम हैंक्स की फिल्म 'फोररेस्ट गंप' का रीमेक है, जिसे अद्वैत ने डायरेक्ट किया था. इसमें करीना कपूर खान और मोना सिंह भी हैं और किरण राव इस फिल्म की प्रोडूयसर हैं.
एक अन्य वीडियो में सेट पर आमिर छोटे बच्चों से कुछ डांसिंग स्टेप सीखते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आमिर कैज़ुअल कपड़ों में दिख रहे हैं
फिल्म का अधिकांश हिस्सा शूट किया जा चुका है. फिल्म की शूटिंग कई अलग-अलग जगहों पर की गई है. इसलिए एक्टर के डिफरेंट लुक देखने को मिलेंगे. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 2021 में क्रिसमस के समय रिलीज़ होगी. बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने इसी महीने के आरंभ में सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की थी.