Close

आमिर खान की सुनील ग्रोवर ने की ऐसी मिमिक्री कि फिदा हो गए एक्टर, बोले- ये प्राइसलेस था, मैं इसे मिमिक्री नहीं कहूंगा (Aamir Khan applauds Sunil Grover for his impeccable impersonation: ‘I won’t even call it mimicry, it was so priceless’)

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Kapil Sharma Show) सुर्खियों में बना हुआ है. इसके हालिया एपिसोड में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) पहुंचे थे. वो शो में अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए शामिल हुए थे. लेकिन पूरे शो की लाइमलाइट सुनील ग्रोवर ने लूट ली. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने आमिर खान (Aamir Khan) बनकर एंट्री की और उन्होंने इतनी बेहतरीन मिमिक्री की कि सब इंप्रेस हो गए. 

सुनील ग्रोवर के इस एक्ट के कई वीडियोज़ (Sunil Grover's viral videos) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. कॉमेडियन शो में बिल्कुल आमिर खान के अंदाज में नजर आए. उनके बोलने का तरीका, चेहरे के एक्सप्रेशन, बॉडी लैंग्वेज और ड्रेसिंग सेंस सब कुछ आमिर खान की याद दिला रहा था और सुनील ने इतनी बेहतरीन कॉमेडी की थी कि लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए. खुद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का हंस हंसकर बुरा हाल था. सोशल मेडीआपर तारीफों की बौछार हो रही है.

लोगों को इंतज़ार था कि आमिर खान इस पर कैसा रिएक्ट करेंगे. फाइनली ये क्लिप्स आमिर तक भी पहुंचीं और उन्होंने इस पर रिएक्शन (Aamir Khan on Sunil Grover) भी दिया है. आमिर खान ने भी सुनील ग्रोवर की तारीफ की है और उनकी मिमिक्री को बेहद असली बताया है.

आमिर खान ने कहा, "मैं इसे मिमिक्री नहीं कहूंगा. ऐसा महसूस हुआ कि मैं खुद को ही देख रहा हूं. मैंने एक छोटी क्लिप देखी थी. लेकिन अब मैं पूरा एपिसोड देखूंगा. लेकिन जो भी मैंने देखा वह प्राइसलेस था. मैं इतना हंसा कि सांस भी नहीं ले पा रहा था. इसमें बिल्कुल भी कोई बुरा इरादा नहीं था. मैं ही सबसे जोर से हंसा होगा."

सोशल मीडिया पर भी सुनील ग्रोवर की कॉमेडी की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस कॉमेडियन पर भर भरकर प्यार लुटा रहे हैं. कई दर्शकों ने तो कहा है कि उन्हें लगा असली आमिर खान ही शो में आ गए हों. एक यूजर ने लिखा- ओ भाई, मुझे तो लगा आमिर खान ही आ गए हैं. वहीं कई यूजर्स ने मजाक में उनकी तुलना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से कर दी और लिखा, 'AI भी सुनील ग्रोवर से सीखता होगा.' एक कमेंट में था कि- सुनील कॉमेडी के OG हैं.

Share this article