Close

अब ‘तूफ़ान’ ले आए हैं आमिर खान (Aamir Khan shares Satyamev Jayate water cup- 2 song ‘Toofan aala…’)

Aamir Khan दंगल मचाने के बाद अब आमिर खान लेकर आए हैं तूफ़ान. दरअसल हम बात कर रहे हैं आमिर खान और किरण राव के नए म्यूज़िक वीडियो तूफ़ान आला... की, जिसे दोनों ने बनाया है गावों में जल संरक्षण के लिए शुरू किए गए उनके सत्यमेव जयते वॉटर कप-2 अभियान के तहत. अजय-अतुल की जोड़ी ने इस गाने को कंपोज़ किया है. गाने की ख़ास बात यह है कि ये गाना मराठी में है और इसे गाया है आमिर की पत्नी किरण राव ने. फिल्म सैराट के निर्देशक नागराज मंजुले ने इस वीडियो का निर्देशन किया है. आप भी देखें ये वीडियो. https://www.youtube.com/watch?v=PpZ1Q-KjUek

Share this article