बता दें कि व्यास ने अपने फिल्मी करियर में करीब 50 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. थियटर और नॉन हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई थी. व्यास की तबीयत साल 2008 में बिगड़ी थी और उसी के बाद से ही उन्होंने फिल्म जगत से दूरियां बना ली थी. वहीं व्यास ने केतन मेहता कि फिल्म ‘सरदार’ में मोहम्मद अली जिन्नाह का रोल निभाया था। लोग आज भी इसके लिए उनकी काफी तारीफ करते हैं.
ये भी पढ़ेंः HBD Hrithik: सुज़ैन ने दिया दिल को छूनेवाला मैसेज़, जानिए ऋतिक की ज़िंदगी से जुड़ी ढेरों दिलचस्प बातें
[amazon_link asins='B076ZR872P,B01303GBZG,B073S8NV6W,B01IITP0P4' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c455707e-f5c7-11e7-badb-db06498ad390']
Link Copied
