आशका और ब्रेंट ने पहले क्रिश्चियन रीति रिवाज़ से शादी की. इस फंक्शन में आशका ने अपनी सासू मां का वेडिंग गाउन पहना था. व्हाइट गाउन में आशका बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं.
मॉनी रॉय ने शादी की एक वीडियो भी शेयर की. आशका की शादी में मॉनी रॉय और अदा खान ब्राइड्समेड बनी थीं.
https://www.instagram.com/p/BcK3xrjge1A/?taken-by=imouniroy
यह भी पढ़ें: न्यूली मैरि़ड कपल ज़हीर-सागरिका पहुंचे कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर
इसके बाद आशका और ब्रेंट ने हिंदू रीति रिवाज़ से सात फेरे भी लिए. दुल्हन बनीं आशका पिंक लहंगे में स्टनिंग लग रही थी.
आशका और ब्रेंट की मुलाकात अमेरिका में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. पिछले साल दिसंबर में दोनों ने सगाई कर ली थी. दोनों एक साथ डांस रिएलिटी शो नच बलिए 8 में भी आ चुके हैं.
[amazon_link asins='B01M642SQJ,B071P43NNY,B01MXXQYJI,B077L1J2J2' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4ee2c638-d8be-11e7-8c5d-ed08f83fd595']
Link Copied
