बीते कल, 1 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना 52वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विशेज की बरसात ही कर दी. लेकिन हैरानी की बात है कि बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने ऐश्वर्या राय को सोशल मीडिया पर विश नहीं किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बीते कल, 1 नवंबर को 52 साल की हो गई हैं. बर्थडे के मौके पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटाते हुए उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

लेकिन चौंकने वाली बात यह है कि बच्चन फैमिली की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को न तो उनके हसबैंड अभिषेक बच्चन ने बर्थडे विश किया, न ही बिग बी और उनके ससुर अमिताभ बच्चन ने यहां तक कि बच्चन परिवार के किसी भी मेंबर्स ने ऐश्वर्या राय को सोशल मीडिया या दूसरे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी हैं.

हर साल अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश करते हैं. लेकिन बीते दिन अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या को बर्थडे विश नहीं किया है. ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन और ननद श्वेता नंदा ने भी ऐश को जन्मदिन की बधाई नहीं दी. जिसके बाद से कपल के लिए फैंस काफी निराश हैं.

ऐसे में एक बार फिर से नेटिजेंस बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के बीच हुई अनबन के बारे में कयास लगा रहे हैं.अमिताभ बच्चन ने रोजाना अपना ब्लॉग शेयर करते हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने कल के ब्लॉग में ऐश्वर्या राय का कोई जिक्र नहीं किया है.

