Close

न अभिषेक बच्चन ने, न अमिताभ बच्चन ने और न ही बच्चन परिवार के किसी मेंबर ने किया ऐश्वर्या राय को बर्थडे विश, फिर उड़ने लगीं अफवाहें (Abhishek Bachchan To Amitabh Bachchan No One Wished Aishwarya Rai On Her Birthday)

बीते कल, 1 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना 52वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विशेज की बरसात ही कर दी. लेकिन हैरानी की बात है कि बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने ऐश्वर्या राय को सोशल मीडिया पर विश नहीं किया.

Aishwarya Rai

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बीते कल, 1 नवंबर को 52 साल की हो गई हैं. बर्थडे के मौके पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटाते हुए उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

Aishwarya Rai

लेकिन चौंकने वाली बात यह है कि बच्चन फैमिली की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को न तो उनके हसबैंड अभिषेक बच्चन ने बर्थडे विश किया, न ही बिग बी और उनके ससुर अमिताभ बच्चन ने यहां तक कि बच्चन परिवार के किसी भी मेंबर्स ने ऐश्वर्या राय को सोशल मीडिया या दूसरे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी हैं.

Aishwarya Rai

हर साल अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश करते हैं. लेकिन बीते दिन अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या को बर्थडे विश नहीं किया है. ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन और ननद श्वेता नंदा ने भी ऐश को जन्मदिन की बधाई नहीं दी. जिसके बाद से कपल के लिए फैंस काफी निराश हैं.

Aishwarya Rai

ऐसे में एक बार फिर से नेटिजेंस बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के बीच हुई अनबन के बारे में कयास लगा रहे हैं.अमिताभ बच्चन ने रोजाना अपना ब्लॉग शेयर करते हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने कल के ब्लॉग में ऐश्वर्या राय का कोई जिक्र नहीं किया है.

Aishwarya Rai

Share this article