Close

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे अभिषेक बच्चन, बाबा के दरबार में पूजा-अर्चना कर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद (Abhishek Bachchan visits Kashi Vishwanath Temple, Seeks blessings of Baba Bholebhath)

अजय देवगन (Ajay Devgn) के बाद अब जूनियर बच्चन अभिषेक (Abhishek Bachchan) भी वाराणसी पहुंचे हैं और यहाँ पहुंचते ही उन्होंने भी काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) पहुंचकर भोलेनाथ बाबा के दर्शन किए. इस दौरान अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan visits Kashi Vishwanath Temple) पूरी तरह भक्ति में डूबे नज़र आए. मंदिर से अभिषेक बच्चन की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

अभिषेक बच्चन बुधवार को वाराणसी पहुंचे और यहाँ आते ही सबसे पहले उन्होंने विश्वनाथ के दरबार में हाज़िरी लगाई और विधिवत बाबा की पूजा अर्चना की और मत्था टेककर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान अभिषेक ने वाइट कुर्ता पायजामा और ऑरेंज रंग का हाफ कोट पहन रखा था और माथे पर तिलक व गले में साफा लपेटे भक्ति के रंग में रंगे दिखे. बाबा के दर्शन के बाद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर भोलेनाथ की पूजा करते हुए दो तस्वीरें भी शेयर की और कैप्शन में लिखा- हर हर महादेव.

बाबा के धाम से दर्शन पूजन करने के बाद अभिषेक जैसे ही बाहर निकले तो उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो गए और उनके साथ सेल्फी भी क्लिक की. इस दौरान फैंस लगातार हर हर महादेव का उद्घोष करते नज़र आए. फैंस के अलावा अभिषेक ने मंदिर के कर्मचारियों के साथ भी सेल्फी खिंचवाई.

अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bhola) की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. अजय देवगन पहले ही फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे हैं और अब अभिषेक भी फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगे. बता दें कि अजय देवगन और अभिषेक बच्चन बहुत अच्छे दोस्त हैं और इस बात का खुलासा कई टीवी शोज़ में वे कर चुके हैं.

Share this article