सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसके लिए उनकी काफी सराहना की जा रही है. इस फिल्म में उनके अपोज़िट सैयामी खेर ने मुख्य भूमिका निभाई है. बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग शादी की है और दोनों की रियल लाइफ केमेस्ट्री को फैन्स काफी पसंद करते हैं. अभिषेक जहां एक अच्छे पति की हर ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करते हैं तो ऐश्वर्या राय बच्चन भी एक अच्छी पत्नी होने का हर फर्ज़ अदा करती हैं. हाल ही में एक्टर ने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें गुस्सा आता है तो उन्हें शांत करने के लिए ऐश्वर्या राय क्या करती हैं?
अपनी फिल्म 'घूमर' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन किस तरह से उनके गुस्से को कंट्रोल करती हैं और उन्हें ज़िंदगी के कई ज़रूरी काम याद दिलाती हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट बातचीत में उन्होंने बताया कि किस तरह से उनकी पत्नी ऐश्वर्या उनकी ज़िंदगी में कई ज़रूरी चीज़ें याद दिलाती हैं. यह भी पढ़ें: इस शर्त पर रियलिटी शो बिग बॉस होस्ट करने के लिए राज़ी हुए थे अमिताभ बच्चन, मुश्किल में पड़ गए थे मेकर्स (Amitabh Bachchan agreed to Host Reality Show Bigg Boss on This Condition, Makers were in Trouble)
एक्टर ने बताया कि जब आप घर वापस आते हैं तो किसी भी बात को लेकर इरिटेट होना आम बात है. खासकर, अगर आप मुंबई में हैं तो ट्रैफिक से परेशान रहते हैं, जिसके बाद घर पहुंचने के बाद इरिटेट हो सकते हैं. ऐसे में जब मैं कभी गुस्से में नज़र आता हूं तो मुझे शांत करने के लिए ऐश्वर्या समझाती हैं कि तुम किस बात के लिए इतना गुस्सा कर रहे हो? शांत हो जाओ, क्या आपको पता है कि आप घर आ गए हैं और आपके पास एक शांत व हैप्पी फैमिली है.
इसी बातचीत में एक्टर ने कहा- एक बार उसने मुझसे एक बात कही थी, जिसने मुझे काफी प्रभावित किया था. कोराना काल में मेरे पापा, मैं, मेरी पत्नी, बेटी आराध्या सभी एक समय पर अस्पताल में भर्ती थे. धीरे-धीरे सबको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन उनमें सिर्फ मैं ही अकेला था जो आखिरी बार घर आया था. मैं करीब एक महीने तक अस्पताल में था और जब मैं घर वापस आया तो ऐश्वर्या ने ऐसी बात कही जिसने मुझे काफी प्रभावित किया.
अभिषेक ने कहा कि घर पहुंचने के बाद ऐश्वर्या ने कहा कि हम कितने लकी हैं कि हम सभी यहां एक साथ हैं. कई ऐसे परिवार हैं जो कोरोना के चलते तबाह हो गए, लेकिन हम सभी भाग्यशाली हैं, क्योंकि हम सब साथ हैं. उन्होंने कहा कि जब भी मैं किसी बात को लेकर गुस्सा करता हूं तो ऐश्वर्या बहुत शांति से समझाती हैं और लाइफ से जुड़ी कई ज़रूरी बातें याद दिलाती हैं. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की ‘घूमर’ देखकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया अपना रिव्यु, कही अपने दिल की बात (Virender Sehwag reviews Abhishek Bachchan- Saiyami Kher’s ‘Ghoomer’)
बहरहाल, अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'घूमर' रिलीज़ हुई है. उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में तो कई हिट फिल्में भी दी हैं. अपने अब तक के फिल्मी करियर में अभिषेक बच्चन ने 'धूम', 'दसवीं', 'धूम 2', 'गुरु', 'बंटी और बबली', 'रावण', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.