रिपोर्ट के अनुसार, गौरी ने समाया व राजेश्वरी को मन्नत आने का न्यौता दिया था. जहां गौरी के बेटे अबराम और राजेश्वरी की बेटी समाया ने ख़ूब मस्ती की. दोनों की पिक्चर्स ख़ान्स के फैन पेज में आईं. खबर के अनुसार, दोनों बच्चों ने साथ-साथ स्वीमिंग, सिंगिंग और डांस का मज़ा लिया और मीनी पैन्केक्स, ऑरेंज़ लॉलीज़ और मिल्कशेक पीया. राजेश्वरी ने अख़बार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जब घर जाने का वक़्त आया तो समाया इमोशनल हो गई और गौरी को ज़ोर से पकड़ लिया. तब अबराम ने झट से कहा कि आंटी रैज़, समाया को कैसे पता कि मेरी मां कितनी प्यारी है. राजेश्वरी ने अबराम के बारे में बात करते हुए कहा कि अबराम बहुत तेज़ बच्चा है. इसका पूरा श्रेय गौरी को जाता है. गौरी दिनभर उसके साथ रहते हुए भी अपना बिजनेस बख़ूबी संभालती है.
ये भी पढ़ेंः तैमूर, करीना व सैफ की नई फोटो, सीधे स्विट्जरलैंड से
[amazon_link asins='B071SDSW7N,B077W9LLSL,B077HXFQBR,B00OPYNUJA' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5db842fb-ec8d-11e7-aea6-7f050cc40254'
Link Copied
