Close

हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार: एक्शन, कॉमेडी, सोशल मैसेज अक्षय कुमार का हर अंदाज़ बेमिसाल… (Happy Birthday Akshay Kumar: Action, Comedy, Social Messages, Akshay Kumar’s Style Is Unmatched)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हर क़िरदार को अपने उम्दा अभिनय से लाजवाब बनाया है. फिर चाहे वो मारधाड़ व मनोरंजन से भरपूर भूमिका हो, गंभीर देशभक्ति में रंगा रोल हो या फिर सामाजिक मुद्दों से जुड़ा कोई मसला हो. उन्होंने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों को इंटरटेन करने के साथ-साथ संदेश भी दिया है. आज उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़े कई पहलुओं के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. Akshay Kumar * अक्षय को मार्शल आर्ट सीखने की बेहद इच्छा थी, तब उनके पिता ने उन्हें कुछ पैसे दिए बैंकॉक में जाकर ट्रेनिंग लेने के लिए. लेकिन उन पैसों में वे या तो वहां रह सकते थे या फिर मार्शल आर्ट सीख सकते थे. तब उन्होंने होटल्स में काम किया और सीखना और रहना दोनों को मैनज करते रहे. * अक्षय कुमार ने अपनी पहली फिल्म सौंगध से जो अभिनय में रफ़्तार पकड़ी, वो आज भी ज्यों की त्यों मिशन मंगल तक बरक़रार है. * खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने भले ही अपने करियर की शुरुआत एक्शन फिल्म से की हो, पर धीरे-धीरे वे हास्य अदाकारी मेंं अपने जलवे दिखाने लगे. उनकी हेरा फेरी, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, हाउसफुल जैसी फिल्मों को लोगों ने ख़ूब पसंद किया. * खेल के प्रति उनके समपर्ण से हर कोई वाकिफ़ है. इसी से प्रेरित उनकी फिल्म पटियाला हाउस उनके करियर की यादगार फिल्मों में से एक बनी. ऋषि कपूर और डिंपल कापड़िया के साथ उनके भावनात्मक दृश्यों को दर्शकों की काफ़ी सराहना मिली. * देशभक्ति से जुड़ी उनकी फिल्मों को सभी ने इस कदर पसंद किया कि वे नेशनल हीरो बन गए. बेबी, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, केसरी उनमें से ख़ास रही. * टॉयलेट- एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार का एक अलग ही अंदाज़ दर्शकों से रू-ब-रू हुआ. ऐसी विषयों पर फिल्म बनाना और उसमें लीड रोल करना, यह अक्षय कुमार के बस की ही बात थी. कभी किसी ने इस तरह की फिल्म करने के बारे में शायद ही सोचा हो. * हाल ही में रिलीज़ हुई मिशन मंगल में अक्षय कुमार ने अपने अभिनय को एक अलग ही स्तर पर ले गए. विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा जैसी बेहतरीन अदाकाराओं के समूह में  उन्होंने न केवल ख़ुद को बनाए रखा, अपनी लाजवाब अदाकारी से सभी को अभिभूत भी किया है. * बहुत कम लोगों को पता है कि अक्षय कुमार ने ऐसी कई फिल्मों से इंकार किया, जो उन्हें ठीक नहीं लगी. ताज्जुब की बात यह रही कि वे सभी फिल्में सुपरहिट भी रहीं. इसमें विशेषकर भाग मिल्खा भाग, बाजीगर थीं. एथलीट मिल्खा सिंह की ख़ुद ख़्वाहिश थी कि अक्षय कुमार ही उनका क़िरदार निभाएं, पर बात बन न सकी. * विश्‍व के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक भी हैं अक्षय कुमार. एक ज़माना था, जब इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख ख़ान जैसे सितारों के नाम शामिल रहते थे. लेकिन हाल ही फोर्ब्स द्वारा सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में भारत से एकमात्र अक्षय कुमार थे. यह उपलब्धि उन्हें यूं ही नहीं मिल गई. इसमें उनकी बरसों की कड़ी मेहनत व संघर्ष भी रही है. * अक्षय कुमार एक फैमिली मैन के रूप में भी जाने जाते हैं. वे कभी लेट नाइट पार्टी में नहीं जाते. वे शाम का व़क्त अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं. * वे अपने फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं. ब्लैक बेल्ट रह चुके अक्षय वर्कआउट्स करना, ध्यान, योग करना, संतुलित भोजन, समय पर सोने-उठने में विश्‍वास करते हैं. वे ऐसा करते भी हैं और लोगों को भी जीवन में नियम, अनुशासन और स्वस्थ रहने की प्रेरणा देते रहते हैं. * पत्नी ट्विंकल और बच्चों के साथ वे कल ही लंदन रवाना हो गए. वहीं पर अपना जन्मदिन वे अपनों के बीच मनाएंगे. * आज अपने जन्मदिन पर उन्होंने पृथ्वीराज चौहान पर आधारित अपनी फिल्म पृथ्वीराज का भी ऐलान किया. यह उनकी पहली ऐतिहासिक फिल्म होगी. यशराज बैनर तले बननेवाली इस फिल्म के निर्देशक चाणक्य फेम डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं. यह फिल्म साल 2020 में दिवाली पर रिलीज़ होगी. मेरी सहेली की तरफ़ से अक्षय कुमार को जन्मदिन मुबारक हो!.. वे इसी तरह अपने व्यवहार, उदारता और नेक कार्यों के ज़रिए सभी को प्रेरित करते रहे, यही हमारी शुभकामनाएं!   यह भी पढ़ेजन्मदिन पर विशेष: हैप्पी बर्थडे आशा ताईः जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें (Happy Birthday To Asha Bhosle)  

Share this article