पंजाबी ऐक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी ऐक्टिंग से बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना ली है. उड़ता पंजाब और फिल्लौरी जैसी फिल्मों में दिलजीत को पसंद किया गया. करीना कपूर खान और अनुष्का शर्मा के बाद अब दिलजीत कृति सैनन के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. दिलजीत ने कृति के साथ सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया.
दिनेश विजन की अगली फिल्म अर्जुन पटियाला में दिलजीत और कृति साथ नज़र आएंगे. इसकी शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: मैं ऐक्टर हूं और कैमरे के लिए परफॉर्म करता हूं- पवन मल्होत्रा
कृति ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा, "अर्जुन पटियाला का सफ़र ज़बरदस्त और मस्ती भरा होने वाला है... लार्जर देन लाइफ! शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है."
https://twitter.com/kritisanon/status/927406930242322432
इस फिल्म के अलावा दिलजीत हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं.
[amazon_link asins='B01J5ANOSU,B075WVVBDY,B00QRVIX1E,B00EKPM0WW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='d61f5875-c46c-11e7-ae38-f59501940cd5']
Link Copied
