- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
पैरेंट्स बनने से पहले एक्टर नकुल...
Home » पैरेंट्स बनने से पहले एक्टर...
पैरेंट्स बनने से पहले एक्टर नकुल मेहता और जानकी पारेख ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (Actor Nakul Mehta And Jankee Parekh Shares Lovely Photos Before Becoming Parents)

टीवी एक्टर नकुल मेहता और जानकी पारेख जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. पिछले दिनों पूरे रीति रिवाज़ों के साथ जानकी पारेख की गोद भराई (बेबी शॉवर) की रस्म हुई थी. गोद भराई के साथ ही जानकी पारेख ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति के साथ फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें बहुत ही खूबसूरत हैं.
इन तस्वीरों में जानकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुए नज़र आ रही हैं. साथ में नकुल मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपना सिर जानकी के कन्धों पर रखा हुआ हैं. तस्वीरों में कपल रोमांटिक पोज़ देते हुए नज़र आ रहा है.
सोशल मीडिया पर कपल के इस रोमांटिक पोज़ को देखकर फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
एक्टर नकुल और उनकी पत्नी जानकी, दोनों ही इन फोटोज़ में पर्पल ड्रेस पहने हुए हैं. दोनों को इन तस्वीरों में पर्पल ड्रेस में देखकर फैंस उनसे एक सवाल पूछ रहे हैं कि वे लोग कब तक गुड न्यूज़ सुनाने वाले हैं.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर नकुल मेहता 9 साल से जानकी पारेख के साथ रिश्ते में थे. 9 साल के बाद नकुल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जानकी पारेख के साथ शादी कर ली.
एक्टर नकुल की पत्नी जानकी पारेख सिंगर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट है. फिल्म जब वी मेट के गाने ‘तुमसे ही’ में जानकी ने अपनी आवाज दी है.
बता दें कि एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़े कई एक्टर्स के घर जल्द ही नन्हे-मुन्नों की किलकारी गूंजने वाली है.
पैरेंट्स बनने वाले स्टार्स की इस लिस्ट में छोटे परदे की अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी और बॉलीवुड के सुपरस्टार करीना कपूर खान-सैफ अली खान शामिल हैं.
नकुल मेहता और जानकी पारेख पैरेंट्स बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ समय पहले ही नकुल ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया था.
इन तस्वीरों को साझा करते हुए नकुल ने कैप्शन लिखा, “कभी-कभी मैं उसकी अलमारी से कपड़े निकालकर पहनता हूं. कभी-कभी हम वहीं बैठ जाते हैं, जहां पर बैठने की जगह नहीं होती.’
वर्क फ्रंट की बात करें, तो बता दें कि नकुल मेहता आखिरी बार वेब सीरीज़ ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ में दिखाई दिए थे.