- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के इन स्...
Home » एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के इन स्...
एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के इन स्टनिंग लुक्स को अपनाकर आप भी बन सकती हैं स्टाइलिश (Take Inspiration From Actress Shehnaaz Gill’s Stunning Looks)

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज़ गिल अपने फैशन सेंस और स्टाइल लुक से हमेशा चर्चा में रहती हैं, वे अपने इंस्टाग्राम पर अपनी गॉर्जियस फोटोज़ शेयर करती हैं कि फैंस भी उन पर कमेंट और लाइक्स किए बिना नहीं रह पाते हैं. अगर आप भी उनके जैसा दिखना चाहती हैं, तो फॉलो करें उनके ये फैशनेबल ट्रेंड्स और स्टाइल.
स्टाइल इन ऑफ शोल्डर टॉप
अगर आप लंच डेट पर जा रही हैं, तो स्किनी जींस के साथ ऑफ शोल्डर टॉप पहन सकती हैं.
फ्लावर पॉवर
फ्लावर प्रिंट काफी समय से ट्रेंड में हैं, तो क्यों नहीं आप भी शहनाज़ गिल की तरह स्ट्रैपी ड्रेस कैरी करतीं. इस स्ट्रैपी फ्लावर ड्रेस में आप स्टाइलिश ही नहीं अलग भी नज़र आएंगी.
वाइट ब्यूटी
डे पार्टी में जाने के लिए शहनाज़ का लुक आपको स्टाइलिश और कूल लुक देगा
बीच लुक
लड़कियों के लिए क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स से.ज़्यादा कम्फर्टेबल कुछ नहीं होता है. इसलिए यदि आप गर्मियों में घर पर बीच लुक फील करना चाहती हैं, तो क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहन सकती हैं. शहनाज़ गिल के इस बीच लुक को आप समर में फॉलो कर सकती हैं.
कूल और कंफर्टेबल
आउटिंग पर जाने का मूड है पर कुछ समझ में नहीं आ रहा है की क्या पहना जाए, तो ऐसे में कफ्तान मोस्ट कंफर्टेबल ड्रेस हैं. शहनाज़ गिल के इस कूल और कंफर्टेबल स्टाइल को आप भी फॉलो कर सकती हैं.
पेस्टल कलर
शहनाज़ गिल का ये पेस्टल अंदाज़ फैंस के साथ-साथ आपको भी जरूर पसंद आएगा.
पेस्टल कलर पहनने पर स्टाइलिश लुक तो देते ही हैं, साथ ही आंखों को भी सुकून पहुंचाते हैं.
ट्रेडिशनल लुक ऑलवेज बेस्ट
फेस्टिवल और शादी के मौकों पर हमेशा ट्रेडिशनल लुक ही फॉलो किया जाता है. इन अवसरों पर एलिगेंट सलवार-कुरता पहनकर आप ‘देसी गर्ल’ बन सकती है.
नाइट डेट के लिए है परफेक्ट
अगर आप अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. बॉडीकॉन ड्रेस को आप कैंडल नाइट डिनर डेट के लिए पहन सकती है.
येलो सनशाइन लुक
पार्टी में अगर आप सबका ध्यान अपनी और खींचना चाहती हैं, तो शहनाज़ गिल की तरह अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें। उनका यह गाउन लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है.
रॉकिंग शहनाज़
.अगर आप अपने फ्रेंड्स सर्कल में स्टाइल स्टेटमेंट बनना चाहती हैं, तो वर्क वाले जैकेट से अच्छा ऑप्शन और क्या हो सकता है. इन जैकेट को आप इवनिंग पार्टी में पहन सकती हैं .