आसमां में उड़ने को तैयार गुल पनाग (Actor, politician and now Gul Panag is a pilot)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
[caption id="attachment_13715" align="alignnone" width="850"] Gul Panag[/caption]
हमेशा ही अपने अलग अंदाज़ के लिए चर्चा में रहने वाली गुल पनाग(Gul Panag) ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्हें जहाज़ उड़ाने का लाइसेंस मिल चुका है यानी अब वो क्वालिफाइड पायलट बुन चुकी हैं. मॉडलिंग, एक्टिंग और राजनीति के बाद अब वो एविशयन के क्षेत्र में अपने करतब दिखाने को तैयार हैं. वैस हम आपको बता दें कि उनके पति भी एयरलाइन पायलट हैं. गुल ने अपने पायलट बनने की ख़ुशी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके जारी की.
अपने बोल्ड व बिंदास अंदाज़ के लिए मशहूर गुल पनाग हर काम दूसरों से हटकर करती हैं, तभी तो अपनी शादी में भी पारंपरिक दुल्हन की तरह शर्माने की बजाय उन्होंने पति के साथ बुलेट से एंट्री मारी थी. गुल 1999 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की विनर भी रह चुकी हैं. इसे ही कहते हैं ब्यूटी विद ब्रेन.