Close

फ़िल्मी सितारों के चमके सितारें; हिट होने के बाद बढ़ाई अपनी फीस (Actors Hikes their Fees post Film’s Success)

कोरोना महामारी से हर तरफ हाहाकार मचा है, लेकिन लगता है बॉलीवुड एक्टर्स पर इसका कोई असर नहीं है, तभी तो इस बदहाली में भी एक्टर्स ने अपनी अदाकारी की कीमत बढ़ा दी है, और इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है एक्टर अक्षय कुमार का. एक रिपोर्ट की माने तो अक्षय ने अपनी फीस में दुगुनी बढ़ोत्तरी कर दी है.अक्षय कुमार पहले हर फिल्म के लिए 99 करोड़ लेते थे,जिसे बढाकर उन्होंने 108 करोड़ किया, और अब अपनी डिमांड को देखते हुए अक्षय ने साल 2022 में रिलीज़ होनेवाली अपनी एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपए लिए हैं. इसी के साथ अक्षय बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं. दरअसल हर प्रोड्यूसर को लगता है अक्षय फिल्म के हिट होने की गारंटी हैं. अक्षय ने भले ही अपनी फीस काफी ज्यादा बढ़ा दी हो लेकिन अपने खास दोस्त फ़िरोज़ नाडियाडवाला को वे डिस्काउंट देते हुए उनसे 20 पर्सेंट काम फीस वसूलते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' बनकर तैयार है.अक्षय 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. फ़िलहाल अक्षय के पास 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज', 'रामसेतु', 'मिशन लायन', 'रक्षाबंधन' सहित ढेर सारी फ़िल्में हैं जो अगले दो साल में रिलीज़ होने वाली हैं.

Akshay Kumar

अक्षय कुमार के बाद नाम आता है भाईजान सलमान खान का जो पिछले 3 दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं, और कई सुपरहिट फ़िल्में देते जा रहे हैं. सलमान खान ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है. सूत्रों की मानें तो अपनी अगली फिल्म के लिए सलमान ने फीस बढ़ाते हुए 108 रूपए चार्ज किये हैं. सलमान की आने वाली फ़िल्में हैं, दिशा पाटनी के साथ फिल्म 'राधे', पूजा हेगड़े के साथ फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली', जैक्लीन के साथ फिल्म 'किक 2' और आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'अंतिम', जिसका टीज़र कुछ दिन पहले सलमान ने लॉन्च किया था.

Salman Khan

भले ही शाहरुख़ खान आजकल फिल्मों में कम ही दिखाई देते हैं लेकिन आज भी शाहरुख़ एक्टिंग के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं. शाहरुख़ अपनी एक फिल्म के 88 करोड़ रूपए लेते हैं. फ़िलहाल शाहरुख़ अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कोमेओ करते नज़र आएंगे।

Shahrukh Khan

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान फ़िल्में भले ही कम काम करते हैं लेकिन उनकी फीस भी बहुत ज्यादा होती है, ख़बरें हैं की आमिर अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए 74 करोड़ रुपये ले रहे हैं.

Aamir Khan

एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्में देने वाले रितिक रोशन ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है फिल्म 'वॉर' और 'सुपर 30' के हिट होने के बाद रितिक की डिमांड भी बढ़ गयी है.फिल्म वॉर में रितिक ने 48 करोड़ रुपये लिए थे ,लेकिन अब ख़बरें हैं की अगली फिल्म के लिए रितिक 65 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं.रितिक की आने वाली फ़िल्में 'कृष 4' और 'विक्रम वेधा' है. रितिक रोशन डिजिटल प्लेटफार्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं. वेब पोर्टल पर रितिक फिल्म 'नाईट मैनेजर' में नज़र आएंगे जो डिज्नी हॉटस्टार पर नए साल में रिलीज़ होगी।

Hrithik Roshan

फिल्मों के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है फिल्म संजू के सुपरहिट होने के बाद रणबीर अब अपनी हर फिल्म के लिए 58 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे हैं.विज्ञापनों के लिए भी रणबीर कपूर ने फीस बढाकर 3 करोड़ से 6 करोड़ कर दी है। रणबीर कपूर की आने वाली फ़िल्में 'ब्रह्मास्त्र' , 'शमशेरा' हैं. इसकेअलावा लव रंजन की फिल्म में भी रणबीर श्रद्धा कपूर के अपोजिट होंगे।

Ranbir Kapoor

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के सुपरहिट होने के बाद रणवीर सिंह की डिमांड काफी बढ़ गयी और इसी को देखते हुए रणवीर ने भी अपनी फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है.फिल्म पद्मावत के लिए जहाँ रणवीर ने 10 करोड़ रुपये लिए थे तो वहीँ अब अपनी फिल्मों के लिए रणवीर चार्ज करते हैं 40 करोड़ रुपये। रणवीर की आनेवाली फ़िल्में हैं दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म '83', शालिनी पांडेय के साथ 'जयेशभाई जोरदार' .

Ranveer singh

तन्हाजी से जबरदस्त कमाई करनेवाले अजय देवगन ने भी अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अपनी फीस बढ़ा दी है.अजय हर फिल्म के लिए 52 करोड़ रुपये ले रहे हैं. ख़बरों की माने तो फिल्म 'सूर्यवंशी' में सिर्फ गेस्ट अपियरेन्स के लिए अकेले अजय ने 10 करोड़ रुपये लिए हैं, जो की कैटरीना की पूरी फीस से भी ज्यादा है.अजय की आने वाली फिल्म है 'भुज' जो की महामारी के कारण डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है.इसके अलावा अजय फिल्म 'मैदान' और फिल्म 'थैंक गॉड' में नज़र आयेंगें

साल 2020 भले ही बॉलीवुड के लिए सबसे ख़राब साल रहा हो, लेकिन जिस तरह से ये सितारें अपनी कीमत बढ़ाते जा रहे हैं उन्हें देखकर तो नहीं लगता की बॉलीवुड मंदी और नुकसान से गुजर रहा है. हालंकि सूत्रों की माने तो फ़िल्में रिलीज़ न हो पाने के कारण फिल्म इंडस्ट्री को कई हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन इन सितारों की फीस में मंदी नज़र नहीं आ रही है.

Share this article