बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन इंडस्ट्री के मोस्ट पापुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ बीते कल वाराणसी के काशी विश्वनाथ पहुंचे. मंदिर पहुंचने के बाद तीनों सेलेब्स ने भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की.
वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रणवीर सिंह, कृति सेनन और मनीष मल्होत्रा सीधे वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. काशी विश्वनाथ मंदिर में तीनों सेलेब्स ने पूजा की और बडी श्रद्धा के साथ सभी रिचुअल्स निभाते हुए अनुष्ठान किया.
तीनों सेलेब्स गंगा घाट के रास्ते से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जिसकी वजह से मंदिर के अंदर और बाहर के प्रांगण काफी भीड़ जमा हो गई थी.
ऐसे में फैंस, स्थानीय लोग और बाहर से घूमने आए टूरिस्ट लोग अपने चहेते स्टार्स की एक झलक देखने के लिए और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब थे.
फैंस और मीडिया को पोज देने के बाद तीनों सेलेब्स नमो घाट चले गए.
दरअसल नमो घाट पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक फैशन शो होस्ट किया था.
इस फैशन शो में रणवीर सिंह और कृति सेनन ने रैंप वॉक किया.