डेज़ी के मुताबिक जब वो मद्रास में 'हम पंछी एक डाल के' फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तब नज़र नाम का शख्स उनके साथ था, जिसे वो अंकल कहकर पुकारती थीं. एक रात होटल रूम में नज़र नाम के उस आदमी ने डेज़ी का यौन शोषण किया. उसने उन्हें बेल्ट से मारा और धमकी दी कि अगर वो अपने साथ हुई इस घिनौनी हरकत के बारे में किसी से कुछ भी कहेंगी, तो वो उन्हें मार देगा. डेज़ी के अनुसार वो शख्स मशहूर सिंगर ज़ोराबाई अंबालेवाली का बेहद करीबी था और उसकी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पहचान थी.
डेज़ी की मां उन्हें एक स्टार बनते देखना चाहती थी, इसलिए उस शख्स के साथ उन्होंने अपनी बेटी को मद्रास शूटिंग के लिए भेज दिया. जहां उनके साथ यह घटना घटी थी. वो आज भी उस दर्दनाक वाकये को याद करके सिहर उठती हैं, लेकिन सालों तक वो इस दर्द को अपनी मां के सामने बयां करने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं.
यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों से था बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत का अफेयर !
Link Copied
