Close

अक्षय तृतीया पर एक्ट्रेस ने दिया सार्थक संदेश (Actress gave a meaningful message on Akshaya Tritiya)

अक्षय तृतीया हिंदू संस्कृति में एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है, जिसे सौभाग्य, समृद्धि और सफलता लाने वाला दिन कहा जाता है. इस दिन लोग सोना ख़रीदते हैं, नए काम की शुरुआत करते हैं या आध्यात्मिक साधना में लीन होते हैं. इसी मौक़े पर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने विचार साझा किए.

वे कहती हैं, "अक्षय तृतीया को नई शुरुआत के लिए बेहद शुभ माना जाता है. चाहे वो कोई ख़ास चीज़ ख़रीदना हो, कोई बड़ा फ़ैसला लेना हो या ज़िंदगी में कोई नया कदम उठाना हो. लेकिन मेरी नज़र में नई शुरुआत किसी ख़ास तारीख़ या मुहूर्त की मोहताज नहीं होती. मैं मानती हूं कि अगर आपकी नीयत साफ़ है और दिल तैयार है, तो हर दिन एक अच्छा दिन है. डर या झिझक की वजह से अपने सपनों को टालना नहीं चाहिए. पहली छोटी सी शुरुआत भी बहुत ताकतवर हो सकती है. एक नई शुरुआत के लिए किसी परफेक्ट डे की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन ज़रूरत होती है बस आपके साहस और आत्मविश्वास की.

मैं हमेशा बोल्ड फ़ैसले लेने में विश्वास रखती हूं. जब भी दिल कहे कि कुछ नया करना है, चाहे वो कोई जुनून हो, नया प्रोजेक्ट हो या कोई ख़ास चीज़ ख़रीदनी हो, बस कर डालो. ज़िंदगी तेजी से बदलती है और सही पल का इंतज़ार करना कई बार सिर्फ़ एक बहाना बन जाता है. असली मायने इरादों और काम में होते हैं, ना कि कैलेंडर की तारीख़ में.

जो लोग अक्षय तृतीया मनाते हैं, उनको मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं! यह दिन उनके लिए साहस, समृद्धि और नई शुरुआत लेकर आए और जो इस परंपरा को नहीं मानते वो भी इस दिन को एक ख़ूबसूरत और शुभ दिन की तरह लें. आख़िरकार शुरुआत करने का सबसे अच्छा समय 'अब' होता है, जो वक़्त अब आ गया है.”

काम्या इन दिनों सन नियो के शो 'इश्क़ जबरिया' में मोहिनी का रोल निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ‘नागज़िला’ में दिखाएंगे नाग लोक का कांड (Kartik Aaryan will show the scandal of Naag Lok in ‘Naagzilla’)

कलाकार अपने करियर में कई तरह के क़िरदार निभाते हैं- कुछ पॉजिटिव, कुछ नेगेटिव. लेकिन हर क़िरदार उनकी असली शख्सियत का प्रतिबिंब नहीं होता. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन में, जहां चमकीली का क़िरदार निभा रही है अभिनेत्री इशिता गांगुली.

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इशिता ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, "यह दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर नया काम शुरू करने से सफलता और शुभता प्राप्त होती है. बचपन में मैं अपने परिवार के साथ इसे बड़े प्रेम और श्रद्धा से मनाती थी. तब शायद मैं इस अवसर की गहराई नहीं समझती थी, लेकिन आज इसकी असली अहमियत को समझती हूं."

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और गीतकार मनोज‌ मुंतशिर ने मोदीजी-अमित शाह से कर दी ये ख़ास गुज़ारिश… (Pahalgam Attack: Director Vivek Agnihotri and lyricist Manoj Muntashir made this special request to Modiji and Amit Shah)

इशिता ने इस दिन सोना ख़रीदने की पारिवारिक परंपरा के बारे में भी बात की.

उन्होंने कहा, "हमारे परिवार में अक्षय तृतीया पर सोना ख़रीदना एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है. सोना संपत्ति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. मुझे यह विश्वास है कि इस दिन सोना ख़रीदने से सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ये परंपरा हमारे पूर्वजों से हमें विरासत में मिली हैं और मैं इनमें पूरी श्रद्धा रखती हूं.

इन परंपराओं का पालन करना मुझे अपनी जड़ों से जोड़ता है और मुझे संतोष देता है. सभी को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं. आप सभी का जीवन शांति, समृद्धि, सफलता और ख़ुशी से भरा रहे."

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/