इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह अपनी बोल्ड फोटोज़ शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है. नवाब शाह ने इससे पहले अपनी पत्नी पूजा बत्रा के साथ एक बेहद ही बोल्ड फोटोशूट करवाया था. उनकी इस फोटो की भी काफी चर्चा हुई थी.
अनिल कपूर की फिल्म विरासत में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने नवाब शाह के साथ दूसरी शादी की है. शादी के बाद वो और भी बोल्ड होती जा रही हैं. बॉलीवुड स्टार नवाब शाह और पूजा बत्रा के बीच फिजाओं में प्यार फैलता दिखाई दे रहा है. उनकी हरेक फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. बॉलीवुड स्टार नवाब शाह और पूजा बत्रा खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार करते हैं. दोनों अपने रिलेशनशिप को नया आयाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः दोबारा मां बननेवाली हैं ‘क्वीन’ फेम एक्ट्रेस लीज़ा हेडन, देखें बेबी बंप वाली पिक (Lisa Haydon Of ‘Queen’ Fame All Set To Become A Mother Again, Flaunts Her Baby Bump)
Link Copied
