Close

आदित्य नारायण ने दादा-दादी उदित नारायण और दीपा नारायण के साथ शेयर की बेटी त्विशा की एडोरेबल फोटो, फैंस बोले, ‘क्यूटेस्ट फोटो’ (Aditya Narayan Shares An Adorable Photo of Daughter Tvisha With Grandparents Deepa And Udit Narayan)

होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने हाल ही में अपनी 3 महीने की बेटी त्विशा (Tvisha) की एडोरेबल फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस एडोरेबल फोटो में त्विशा के दादाजी और बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर उदित नारायण और दादीजी दीपा नारायण भी दिखाई दे रही हैं. 

होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों और प्रशंसकों के लिए एडोरेबल फोटो शेयर की है.  यह एडोरेबल फोटो हैं उनकी नन्ही और प्यारी सी बेटी त्विशा की. इस खूबसूरत फोटो में त्विशा के साथ उनके दादा उदित नारायण और दादी दीपा नारायण भी हैं. ग्रैंड पैरेंट्स के साथ त्विशा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस खूबसूरत फोटो में मशहूर सिंगर उदित नारायण पहली बार अपनी ग्रैंड डॉटर त्विशा नारायण झा के साथ ऑनलाइन पोज़ दे रहे हैं .उदित के बेटे आदित्य नारायण ने इस खूबसूरत तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे शेयर किया है. इस प्यारी तस्वीर में उनकी मम्मी दीपा नारायण भी साथ में है. आदित्य ने इस बात को सेलिब्रेट किया कि त्विशा के दादा दादी अपनी ग्रैंड डॉटर के साथ पोज़ दे रहे हैं.

उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण इस तस्वीर में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. दीपा नारायण ने अपनी बांहों में ग्रैंड डॉटर त्विशा को उठाया हुआ है. बेबी त्विशा ने पिंक कलर का ड्रेस पहना हुआ है. और उनकी दादी ने ब्लैक और वाइट कलर के कुर्ते में दिखाई दे रही हैं. जबकि दादाजी उदित नारायण ने रेड और रेड एंड  ब्लैक कलर की शर्ट में नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन लिखा है, ''दादा-दादी और नन्ही @tvishanarayanjha''. 

आदित्य द्वारा शेयर की गई इस फोटो में फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.कुछ फैंस इसे लवली मोमेंट कह रहे हैं, तो कुछ इस प्यारी तस्वीर को क्यूटेस्ट फोटो बोल रहे हैं.

और भी पढ़ें: पति आनंद आहूजा संग बेबीमून एंजॉय कर रही हैं सोनम कपूर, येलो मैटरनिटी गाउन में बेबीबंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं एक्ट्रेस, देखें खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो (Sonam Kapoor Is Enjoying Her Babymoon With Husband Anand Ahuja, See Photos And Videos)

Share this article