अंबानी परिवार के प्री वेडिंग फेस्टिविटीज में शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, अलिया भट्ट-रणबीर कपूर, बच्चन फैमिली सहित बॉलीवुड के ए लिस्ट के सेलिब्रिटीज और इंटरनेशनल सेलेब्स उपस्थित थे. सोशल मीडिया पर सभी सेलेब्स के फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/C39uEWvh5IQ/?igsh=MXc2ZXBwaWp6a3Jqcw==अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इवेंट की वायरल वीडियो और फोटोज की सीरीज में से एक खास फोटो ट्रेंड हो रही है.
ये ट्रेंडिंग फोटो फिल्म ये जवानी है दीवानी स्टार्स आदित्य रॉय कपूर और रणबीर कपूर का रियूनियन है. लेकिन उनके साथ एक और पर्सन नज़र आ रही है. जिसने नेटीजेंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
इस वायरल स्नैपशॉट में आदित्य रॉय कपूर अपनी रूमर्ड गर्ल फ्रेंड अनन्या पांडे को अपनी बाहों में करीब से लिए हुए है. और रणबीर कपूर लव बर्ड को चीयर करते हुए कैमरे के सामने थम्स अप दिखा रहे हैं.
इस से पहले पिछले साल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय यूरोप घूमने के लिए एक साथ गए थे. और इस से पहले दोनों लवबर्ड मैड्रिड में आर्कटिक मॉन्केस कॉन्सर्ट देखने के लिए एक साथ गए थे.
इस वायरल फोटो को देख कर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है आदित्य और अनन्या ने अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी है. लवबर्ड के फैंस उनकी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं. कॉमेंट कर रहे हैं कि जल्दी शादी कर लो यार.