Close

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Festivities: सोशल मीडिया पर वायरल हुई आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की क्लोज अप फोटो, रणबीर कपूर ने दिखाया थम्स अप (Aditya Roy Kapoor And Ananya Panday Close Photo Viral On Social Media)

अंबानी परिवार के प्री वेडिंग फेस्टिविटीज में शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, अलिया भट्ट-रणबीर कपूर, बच्चन फैमिली सहित बॉलीवुड के ए लिस्ट के सेलिब्रिटीज और इंटरनेशनल सेलेब्स उपस्थित थे. सोशल मीडिया पर सभी सेलेब्स के फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/C39uEWvh5IQ/?igsh=MXc2ZXBwaWp6a3Jqcw==

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इवेंट की वायरल वीडियो और फोटोज की सीरीज में से एक खास फोटो ट्रेंड हो रही है.

Photo source: viral bhayani

ये ट्रेंडिंग फोटो फिल्म ये जवानी है दीवानी स्टार्स आदित्य रॉय कपूर और रणबीर कपूर का रियूनियन है. लेकिन उनके साथ एक और पर्सन नज़र आ रही है. जिसने नेटीजेंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

इस वायरल स्नैपशॉट में आदित्य रॉय कपूर अपनी रूमर्ड गर्ल फ्रेंड अनन्या पांडे को अपनी बाहों में करीब से लिए हुए है. और रणबीर कपूर लव बर्ड को चीयर करते हुए कैमरे के सामने थम्स अप दिखा रहे हैं.

इस से पहले पिछले साल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय यूरोप घूमने के लिए एक साथ गए थे. और इस से पहले दोनों लवबर्ड मैड्रिड में आर्कटिक मॉन्केस कॉन्सर्ट देखने के लिए एक साथ गए थे.

इस वायरल फोटो को देख कर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है आदित्य और अनन्या ने अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी है. लवबर्ड के फैंस उनकी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं. कॉमेंट कर रहे हैं कि जल्दी शादी कर लो यार.

Share this article