बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों की किस्मत एक फिल्म से रातोंरात बदल गई, लेकिन कई सितारे रातोंरात स्टार बनने के बावजूद अपने फिल्मी करियर में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि इसका मतलब यह कतई नहीं है कि उन्होंने फिल्मों में अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत नहीं की, क्योंकि अपना बेस्ट देने के बावजूद कुछ सितारों की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और सालों तक वो सिर्फ एक हिट के लिए तरसते रह गए. इंडस्ट्री के उन्हीं एक्टर्स में शुमार हैं आदित्य रॉय कपूर. जी हां, आदित्य रॉय कपूर एक फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे, लेकिन पिछले 10 साल से वो एक हिट के लिए तरह रहे हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि आदित्य रॉय कपूर ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. अपने करियर के इन 14 सालों में उन्होंने फिल्मों में कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. उन्होंने स्क्रीन पर जमकर रोमांस किया तो अपने दमदार एक्शन से फैन्स को हैरान भी किया, बावजूद इसके दस सालों से उनके हाथ एक भी हिट फिल्म नहीं लगी है. यह भी पढ़ें: ड्रीम गर्ल-2 की स्क्रीनिंग पर जब पैप्स ने अनन्या पांडे से की रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर संग पोज देने की रिक्वेस्ट, शर्माती हुई नज़र आई एक्ट्रेस (Ananya Panday Can’t Stop Blushing As Paps Ask Her To Pose With Aditya Roy Kapur)
आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर पहली बार साल 2009 में आई फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' में सपोर्टिंग किरदार में नज़र आए थे. अजय देवगन और सलमान खान की इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन उन्होंने अपना बेस्ट दिया. इसके बाद उन्हें गुजारिश और एक्शन रीप्ले जैसी फिल्मों में देखा गया, फिर उन्हें ऐसी फिल्म का ऑफर मिला, जिसकी बदौलत वे रातोंरात सुपरस्टार बन गए.
सपोर्टिंग रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले आदित्य रॉय कपूर की किस्मत फिल्म 'आशिकी 2' से ऐसी बदली कि वो देखते ही देखते दर्शकों के दिलों पर छा गए. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी खूब जमी थी. साल 2013 में रिलीज़ हुई इस म्यूज़िकल लव स्टोरी को खूब पसंद किया गया था.
जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो यह बॉक्स ऑफिस पर छा गई, फिल्म की कहानी, स्टार्स की केमेस्ट्री और इसके गानों को काफी पसंद किया गया. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 109 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था, जबकि महज 15 करोड़ की लागत में फिल्म बनकर तैयार हुई थी. इसी फिल्म की कामयाबी ने एक्टर को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया.
हालांकि इस फिल्म की सक्सेस और सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार होने के बाद आदित्य रॉय कपूर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे, जबकि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर लीड रोल में थे. यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद से जैसे सिद्धार्थ के करियर का ग्राफ गिरने लगा. यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ नज़र आई अनन्या पांडे, ड्राइव पर जाते समय मीडिया से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती रही एक्ट्रेस (Ananya Panday Tries To Hide Her Face As She Goes For A Drive With Rumoured Boyfriend Aditya Roy Kapur In Mumbai)
गौरतलब है कि 'ये जवानी है दीवानी' के बाद उन्होंने 'दावत-ए-इश्क', 'फितूर', 'ओके जानू', 'कलंक', 'मलंग', 'गुमराह' जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन ये दर्शकों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. आलम तो यह है कि अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत करने वाले आदित्य रॉय कपूर पिछले 10 साल के एक हिट का इंतज़ार कर रहे हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)