Close

माही विज और जय भानुशाली के ये तीनों नन्हे टिमटिमाते दिये पूरी तरह तैयार हैं दिवाली के लिए! (Adorable: Mahhi Vij And Jay Bhanushali’s Kids Are All Set To Celebrate Diwali, Mahhi Pens An Emotional Note)

माही ने दिवाली के दिन बड़ी ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं और वो हैं उनके तीनों बच्चों की- ख़ुशी, राजवीर और तारा की! तीनों दिवाली के अटायर में बेहद प्यारे लग रहे हैं और माही ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है कि मेरी दिवाली बेहद ख़ास है क्योंकि तुम सब मेरी ज़िंदगी के दिये हो जो हमेशा रोशनी और ख़ुशियाँ बिखेरते हो!

Mahhi Vij And Jay Bhanushali

ग़ौरतलब है कि जो लोग नहीं जानते कि माही और जय ने अपने केयरटेकर के दोनों बच्चों- ख़ुशी और राजवीर को अडॉप्ट किया है. वो ना सिर्फ़ इनकी पढ़ाई-लिखाई की ज़िम्मेदारी उठाते हैं बल्कि पूरी तरह उनकी देखभाल भी करते हैं. उनके जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं, छुट्टियाँ मनाते हैं. तीनों को साथ देखना बड़ा ही सुखद अनुभव है.

हालाँकि कई बार सोशल मीडिया पर माही और जय को लोग टार्गेट करते हैं कि वो ख़ुशी और राजवीर का ठीक से ख़याल नहीं रखते. इस इलज़ाम पर जय ने काफ़ी फटकार भी लगाई थी. जय ने कहा था कि क्या आप लोगों ने किसी बच्चे को अडॉप्ट किया है या किसी परिवार की कभी मदद की है. आप लोगों को अंदाज़ा तक नहीं कि कोरोना जैसी महामारी के बीच सबको सुरक्षित रखने की हमारी ज़िम्मेदारी है. मेरे दोनों गोद लिए बच्चे और उनके माता पिता हमारे साथ ही रहते हैं और इसीलिए आप चौबीसों घंटे मुझे जज नहीं कर सकते. इस तरह की बातें करने से पहले ज़रा सोच लिया करें.

Mahhi Vij And Jay Bhanushali

माही और जय ने 2017 में इन बच्चों को गोद लिया था और अब तारा भी इनके साथ है तो दोनों पैरेंट्स की ख़ुशी तिगुनी हो गई. दिवाली में देखें इनकी प्यारी तस्वीरें.

Mahhi Vij And Jay Bhanushali Kids
Mahhi Vij And Jay Bhanushali Kids
Mahhi Vij And Jay Bhanushali Kids
Mahhi Vij And Jay Bhanushali Kids

लोग भले ही कुछ भी कहें लेकिन इन बच्चों को साथ देखकर ऐसा कभी नहीं लगता कि इनके साथ कोई भेदभाव होता है. जय खुद ख़ुशी और राजवीर के साथ बैठकर उनका होमवर्क कारते हैं और सभी आपस में काफ़ी फन एक्टिविटीज़ करते रहते हैं. दोनों बच्चे भी तारा से काफ़ी प्यार करते हैं.

Mahhi Vij And Jay Bhanushali Kids
Mahhi Vij And Jay Bhanushali Kids
Mahhi Vij And Jay Bhanushali Kids
Mahhi Vij And Jay Bhanushali Kids

Photo courtesy: All Photos- Instagram

यह भी पढ़ें: 1950 के क्लासिक रेट्रो लुक में नज़र आईं जाह्नवी कपूर, लोग हुए फिदा, श्रीदेवी को याद किया! (Viral Pictures: Janhvi Kapoor Stuns In 1950’s Retro Style)

Share this article