- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
क्यूटनेस के मामले में बड़े भाई त...
Home » क्यूटनेस के मामले में बड़े ...
क्यूटनेस के मामले में बड़े भाई तैमूर से भी आगे निकल रहे हैं सैफ़-करीना के नन्हे नवाब जेह, फैंस देखते ही हो जाते हैं फिदा, देखें उनकी प्यारी तस्वीरें! (Adorable: These Pictures Of Jeh Ali Khan Are Just Super Cute)

एक वक़्त था जब करीना कपूर और सैफ़ अली खान के बड़े बेटे तैमूर मीडिया के हॉट फेवरेट थे, लेकिन जबसे छोटे नवाब जेह यानी जहांगीर अली खान आए हैं वो सारी लाइम लाइट चुरा ले जाते हैं.
इसकी वजह उनकी क्यूटनेस तो है ही लेकिन वो नन्हे से हैं इसलिए और भी प्यारे लगते हैं. हालाँकि उनकी झलक पाना इतना आसान नहीं, करीना अक्सर कोशिश करती हैं मीडिया कैमरे से जेह को दूर रखने की, लेकिन कैमरे से भला कौन बच सकता है,
वैसे जेह की बुआ सबा अली खान, सोहा अली खान और बहन सारा भी उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
आप भी देखें उनकी चुनिंदा तस्वीरें जो फैंस की फ़ेवरेट बनीं.
इसमें बुआ सबा ने जेह संग तस्वीर शेयर करके फैंस से पूछा था क्या हम एक जैसे दिखते हैं?
सोहा की बेटी इनाया के साथ जेह अपना पहला रक्षाबंधन मानते हुए.
ये थ्रोबैक तस्वीर हाल ही में करीना ने शेयर की थी और जेह के गालों को अपनी लाइफ़ बताया था.
ये करीना की प्रेगनेंसी बुक के वक़्त की पिक है जिसमें तैमूर तो दिख रहे हैं लेकिन जेह का चेहरा छिपा हुआ है.
Photo Courtesy: Instagram/social media/viralbhayani