Close

क्यूटनेस के मामले में बड़े भाई तैमूर से भी आगे निकल रहे हैं सैफ़-करीना के नन्हे नवाब जेह, फैंस देखते ही हो जाते हैं फिदा, देखें उनकी प्यारी तस्वीरें! (Adorable: These Pictures Of Jeh Ali Khan Are Just Super Cute)

एक वक़्त था जब करीना कपूर और सैफ़ अली खान के बड़े बेटे तैमूर मीडिया के हॉट फेवरेट थे, लेकिन जबसे छोटे नवाब जेह यानी जहांगीर अली खान आए हैं वो सारी लाइम लाइट चुरा ले जाते हैं.

इसकी वजह उनकी क्यूटनेस तो है ही लेकिन वो नन्हे से हैं इसलिए और भी प्यारे लगते हैं. हालाँकि उनकी झलक पाना इतना आसान नहीं, करीना अक्सर कोशिश करती हैं मीडिया कैमरे से जेह को दूर रखने की, लेकिन कैमरे से भला कौन बच सकता है,

वैसे जेह की बुआ सबा अली खान, सोहा अली खान और बहन सारा भी उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

आप भी देखें उनकी चुनिंदा तस्वीरें जो फैंस की फ़ेवरेट बनीं.

Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan

इसमें बुआ सबा ने जेह संग तस्वीर शेयर करके फैंस से पूछा था क्या हम एक जैसे दिखते हैं?

Jeh Ali Khan

सोहा की बेटी इनाया के साथ जेह अपना पहला रक्षाबंधन मानते हुए.

Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan

ये थ्रोबैक तस्वीर हाल ही में करीना ने शेयर की थी और जेह के गालों को अपनी लाइफ़ बताया था.

Jeh Ali Khan

ये करीना की प्रेगनेंसी बुक के वक़्त की पिक है जिसमें तैमूर तो दिख रहे हैं लेकिन जेह का चेहरा छिपा हुआ है.

Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan
Jeh Ali Khan

Photo Courtesy: Instagram/social media/viralbhayani

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा नहीं हैं किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम हसीन, लेटेस्ट पिक्चर पर कार्तिक आर्यन ने भी किया रिएक्ट, देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें! (Kartik Aryan Reacts On Sachin Tendulkar’s Daughter Sara’s Latest Viral Picture, See Sara Tendulkar’s Glamorous Avatar)

Share this article