Link Copied
रणबीर की क्यूटीपाय अनुष्का, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया सॉन्ग (Ae Dil Hai Mushkil New Song ‘Cutiepie’ Out)
ऐ दिल है मुश्किल का नया गाना क्यूटीपाय... रिलीज़ हो गया है और इस गाने में रणबीर और अनुष्का दोनों ही काफ़ी क्यूट लग रहे हैं. ये भी वेडिंग सॉन्ग है, जिसमें अनुष्का की मेहंदी सेरेमनी में रणबीर कपूर भी हाथों में मेहंदी सजाए नज़र आएंगे. करण जौहर ने इस गाने के लिए एक स्पेशल वीडियो भी शूट किया है. ये गाना बहुत ही कलरफुल और फिल्मी है. आप देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=QrbIx5qBDJk