पोर्नोग्राफी फ़िल्म केस में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी भी लगातार सवालों के घेरे में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार शिल्पा शेट्टी को ट्रोल कर रहे हैं. उनके खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर बातें कही जा रही हैं. हालांकि अभी तक शिल्पा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन उन्हें क्लीन चिट भी नहीं मिली है. पर पूरे बॉलीवुड ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. इसी बीच पहले फिल्ममेकर हंसल मेहता शिल्पा के सपोर्ट में आए और लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई और अब एक एक्ट्रेस ने भी खुलकर शिल्पा का सपोर्ट किया है.
ऋचा चड्ढा ने किया शिल्पा शेट्टी को सपोर्ट
फिल्म निर्माता हंसल मेहता के बाद अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आगे आई हैं. ऋचा ने शिल्पा को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा,'आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद करें.'
शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट
हंसल मेहता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने लिखा, "किसी मर्द की गलती पर उस मर्द को दोषी ठहराने के बजाय उसकी जिंदगी में जो औरत हैं उसे जिम्मेदार ठहराना हमारा नेशनल गेम बन गया है. शिल्पा इन लोगों के खिलाफ केस कर रही है यह जानकर बहुत खुशी हुई."
हंसल मेहता ने सुनाई थी ट्रोलर्स को खरी-खोटी
बता दें कि इससे पहले फ़िल्म मेकर हंसल मेहता शिल्पा के सपोर्ट में सामने आए थे और शिल्पा पर सवाल उठाने वालों को जमकर लताड़ा था. हंसल ने ट्वीट कर लिखा था, 'अगर आप शिल्पा के लिए खड़े नहीं हो सकते तो कम से कम उन्हें अकेला छोड़ दें. उन्हें प्राइवेसी दीजिए. ये बहुत गलत बात है कि बिना कोर्ट के फैसला आए लोग किसी को भी गुनहगार बता देते हैं.' इतना ही नहीं हंसल मेहता ने बॉलीवुड सेलेब्स पर भी निशाना साधा था और लिखा था, 'अच्छे समय पर सभी साथ में आकर पार्टी करते हैं. बुरे वक्त पर सभी चुप हैं. बिना सच का पता चले पहले ही नुकसान हो जाता है. अगर किसी सेलिब्रिटी के खिलाफ कोई आरोप लगता है तो लोग पहले से ही उनको लेकर फैसला सुना देते हैं. उनके करेक्टर पर सवाल खड़े करते हैं और फालतू की गॉसिप करते हैं. ये है चुप्पी की कीमत."
बता दें, पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा शेट्टी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शिल्पा ने 29 मीडिया हाउसेस के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज किया था और 25 करोड़ के हर्जाने की भी मांग की थी.